सिर्फ एक वर्ष के लिए एकजुट हो जाओ साथियों .....
विनम्र निवेदन
समस्त अध्यापक संविदा शिक्षक और गुरुजियो के समस्त संघो से निवेदन हे की 6 मार्च 2016 को भोपाल में शासकीय अध्यापक संघठन की प्रांतीय बैठक सम्पन्न हुई
बैठक में समीक्षा के उपरांत यह बात सामने आई की इस वर्ग की अगर समस्त मांगो का निराकरण करवाना हे तो सभी संघो को एक वर्ष के लिए एकजुट होकर संयुक्त मोर्चे के बेनर तले आना होगा। अगर सभी संघ वाकई अध्यापक हित चाहते हे तो सभी प्रकार की राजनीती से दूर होकर अध्यापक हित के लिए एक होना ही पड़ेगा।
हमारी प्रमुख मांगे :
(1) अध्यापक संवर्ग को अन्य कर्मचारियों की भांति वर्ष 2006 से गड़ना करके छठा वेतनमान जस का तस प्रदान करना
(2) अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन करना
(3) संविदा शिक्षको की परिवीक्षा अवधि एक वर्ष कर उनका वेतन दुगुना करना
(4) गुरुजियो को 1998 से वरीयता का लाभ देकर अध्यापक वर्ग में शामिल करना
(5) अध्यापक संवर्ग को अन्य कर्मचारियों की भांति नियमित पारिवारिक पेंशन प्रदान करना
(6) अध्यापक/संविदा शिक्षक / गुरूजी की सेवा में रहते हुए जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई हे उनके आश्रितों कों बिना शर्त नियमित पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करना
(7) अध्यापक संवर्ग को बीमा और ग्रेजुएटी का लाभ प्रदान करना।
(8) अध्यापको के लिए सामान्य स्थानान्तरण निति इसी अप्रेल माह से लागु करना
(9) सहायक अध्यापक और वरिष्ठ अध्यापक की अंतरिम राहत की विसंगति का नगद एरियर प्रदान करना
(10) वरिष्ठ अध्यापक का प्रमोशन हाई स्कूल प्राचार्य पर करना।
इनमे से प्रथम मांग की गड़ना टेबल के लिए प्रयास सबसे पहले करना पड़ेंगे और सामूहिक दबाव से आदेश दिसम्बर 2015 की पूर्व की स्थिति में जारी करवाना। साथियों इन मांगो पर वित्तीय भार भी आएगा जब तक हम एकजुट नही होंगे तब तक सरकार और अधिकारियो पर वाजिब दबाव नही बना पाएंगे। हमारे सभी संघ बहुत अधिक सक्षम हे और उन्होंने समय -समय पर अपने अपने स्तर से अध्यापक हित में कई आन्दोलन किये हे जिसका लाभ भी हम सबको हुवा हे लेकिन अगर 2018 के चुनाव से पूर्व हमे उपरोक्त सभी मांगो को मनवाना हे तो एक होकर ही प्रयास करना पड़ेंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में आगामी कार्ययोजना सर्व सम्मति से बनाने हेतु 20 मार्च को आर्य समाज धर्मशाला जुमेराती भोपाल में पुन एक बैठक का आयोजन किया गया हे
इसमें सभी संघो के प्रांताध्यक्ष और 5-5 प्रगिनिधि अवश्य पधारे ताकि आगामी कार्य योजना तेयार हो सके .........
निवेदक:- ब्रजेश शर्मा मनोहर प्रसाद दुबे रवि शंकर शर्मा हबीबुल्ला खान उपेन्द्र कोशल शासकीय अध्यापक संघठन संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश
No comments:
Post a Comment