राज्य अध्यापक संघ , आजाद अध्यापक संघ , अध्यापक कांग्रेस , आम अध्यापक संघ , गुरूजी संघ , संविदा संघ , राज्य सहायक अध्यापक संघ , शासकीय अध्यापक संघठन और भी कार्यरत अन्य संघो को खुला निमंत्रण हे की दिनांक 20 मार्च 2016 को भोपाल में आर्य समाज धर्म शाला में दोप. 12 बजे एक बैठक का आयोजन मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संघठन की और से किया गया हे। इसमें अभी आगामी एक वर्ष तक मांगो के लिए एकजुट होकर संयुक्त बेनर से प्रयास करना हे इस मोर्चे में किसी भी संघ विशेष का बेनर न होकर आम सहमती से सभी कार्यक्रम तय होंगे। समस्त सफलता का श्रेय आम अध्यापक के खाते में जायेगा। इस बार सहायक अध्यापक की गड़ना टेबल पर विशेष नजर रखना हे। इस बड़े काम के लिए सभी का एक जुट होना जरूरी हे। अगर कोई व्यवधान आता हे तो शासकीय अध्यापक संघठन अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार सहायक अध्यापक के अंतरिम राहत के पूर्व एरियर और सही वेतन निर्धारण के लिए अपनी सामर्थ्य से जोरदार आन्दोलन छेड़ेगा।
विनीत : हबीबुल्ला खान प्रांतीय उपाध्यक्ष शासकीय अध्यापक संघठन
No comments:
Post a Comment