Pages

अंहकारी नेताओ नेता बनकर कार्य मत करो: कौशल क्रांतिकारी

Friday, 18 March 2016

कौशल क्रांतिकारी चम्बल
   सादर वंदन
साथियो,
    आज कुछ लोगो के अंधभक्ति मे डूबकर सच्चाई को नकारने वाले नजारे देखे जा सकते है।जो अंधभक्ति में इतने डूबे है कि उन्हें सच और झूठ में अंतर समझ पाना मुश्किल लग रहा है।
  बडा़ कष्ट होता है जब  अंधभक्तो का आका विसंगतिरहित वेतनमान की बात करता है।और इनके भक्त भी मोनवृति मे रहकर अपने आका का विरोध करने की जगह गुणगान करने मे मस्त  है।हम आज भी सत्य को परिभाषित करते हुये फिर कह रहे है कि आदेश विसंगतिरहित ही होगे क्यूंकि 1200 करोड़ रुपये मे कोई भी सरकार ६पे वेतनमान नही दे सकती।साथ ही स्थानातंरण जैसी अन्य मांगो का न होना ।क्या इन सब मांगो के लिये पुन:संघर्ष नही करना चाहिये...?????क्या इस संघर्ष के लिये संयुक्त मोर्चा जरुरी नही .....????तो फिर कुछ संघ मोर्चे से क्यो दूर भाग रहे है।क्या अध्यापकहित में मोर्चे मे आना गलत...????या फिर  सरकार से कोई संधि तो नही.....??क्या अध्यापको को इस तरह  आंदोलन में खड़ा करके बीच मे लटकाना सही है .....??"" जबकि अभी एक मांग भी सही तरीके से पूरी नही हुई।मांग की पूर्ति तो दूर कटा भी नही मिला।क्या यही असली मर्दानगी है।
       यदि नही तो अध्यापको की मांग पूरी करवाओ ।चाहे मोर्चे मे रहकर चाहे मोर्चे से बाहर रहकर क्यूंकि आंदोलन के श्रेय का राग भी आप ही अलाप रहे हो।यदि आजाद ने आंदोलन सफल बनाया तो मांग बीच मे क्यूं लटकी ...??????
      यदि मांग पूर्ति करवाना आपके वश में नही तो सभी बहाने छोड़के मोर्चे मे शामिल हो जाओ ।यही आपके लिये और अध्यापकहित मे बेहतर। बिना एक रहे मांग पुर्ति होना अंसभव है।यदि नही होना चाहते तो हमे बीच मे लटकाकर धोखा मत दो हमारे आदेश विसंगतिरहित करवाओ क्यूकि आपका आंदोलन संविलियन से कम कुछ भी नही के लिये था और हम सबने आपके विश्वास मे आकर पूर्ण सहयोग भी किया।अगर नही करवा सकते तो इसके जिम्मेदार आपको समझा जायेगा।
आस के अंहकारी नेताओ नेता बनकर कार्य मत करो अपितु सेवक के रुप में।ध्यान रखना नेता बनकर अध्यापको की सेवा नही की जा सकती।किंचित मात्र भी मासूम अध्यापको को अधिकार के झूठे सपने दिखलाने से उनमें  ईर्ष्या का भाव उत्पन्न होता है।जिससे सब कुछ नष्ट हो जाता है।इसलिये दिखावा न करते हुयेअध्यापको के प्रति समर्पित होकर सेवा भाव से कार्य करों और जो सुनहरे सपने उन्हें दिखाये गये उनसे वादा किया था उन्हें पूर्ण करो।अन्यथा प्रदेश के अध्यापको की देह से हलके नीले रंग की तंरगे निकलेगी जिसकी अग्नि आपके सम्पूर्ण अंहकार को भस्म कर देगी।
  यदि आप इन नीली तरंगो से बचना चाहते हो तो अध्यापकों के उन सपनो को पूर्ण करवाओ जो आपने दिखाये थे या फिर एक दूसरा विकल्प भी है।वो है संयुक्त मोर्चे मे अपने को विलय कर देना ।
      शायद यही आपका अंतिम प्राश्चित हो।

      संयुक्त मोर्चा जिंदाबाद
          अध्यापक एकता जिंदाबाद
              एक रहे.....नेक रहे

🙏कौशल क्रांतिकारी चम्बल🙏

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].