केंद्रीय कर्मियों को होली का तोहफा, महंगाई भत्ता 6 प्रतिशत बढ़ा, एक जनवरी से लागू।
होली से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ता को एक बार फिर से बढ़ाकर केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इस बात का फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में किया गया।
केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी से मिलेगा। इसके साथ ही अब सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 119 फीसदी से बढ़कर 125 फीसदी हो जाएगा। इससे पहले सितंबर, 2015 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 113 फीसदी से बढ़ाकर 119 फीसदी किया गया था जो जुलाई 2015 से लागू हुआ था।
केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले 80 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनरों को यह लाभ देने के लिए सरकार पर करीब 8,000 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा। केंद्र सरकार अब तक सरकारी कर्मचारियों के डीए में 119 फीसदी तक वृद्धि कर चुकी है। जल्द ही सरकार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ भी देना है।
MANISH CHOURASYA
No comments:
Post a Comment