आदेश विसंगति वाले ही जारी होंगे आज तक कोई संशोधन प्रस्ताव डी पी आई ने नहीं बनाया है। शासन केवल टाइम पास कर रही है। 1 अप्रैल विधानसभा खत्म, 23 अप्रैल सिंहस्थ शुरू हो जावेगा ,15 अप्रैल तक प्राइमरी मिडिल का कम पूरा और बोर्ड मूल्यांकन भी लगभग पूरा हो जावेगा । फिर ग्रीष्म कालीन अवकाश आ जावेगा । अगला मूवमेन्ट जुलाई 2016 में ही हो पायेगा।
6 वे वेतन के आदेश जारी तो हो गये ,लेकिन अभी तक वित्त विभाग ने वेतन तालिका जारी नहीँ की ! अब तो सब गोलमाल हे ! मॆ श्री शर्मा सर से सहमत हूँ !
विभिन्न संगठनो को अब वेतन तालिका जारी करवाने के प्रयास करना चाहिए न की उस तालिका के स्वरूप पर । वेतन मे विसँगिति हॆ या नहीँ तालिका बिना हम किसी नतीजे पर नहीँ पहुँच पा रहे हॆ ! मेरा मानना है तालिका सरकार पढ़ दबाव बनाकर तालिका 3-4 दिन मे जारी करवायी जाये , तभी हम अध्यापक अपना next मूव्मेंट आसानी से लें पायेंगे।
विसँगिति दूर तभी होगी जब विसंगति मालूम होगी ।
एक बार फ़िर सभी संघों से विनम्र निवेदन वेतन तालिका के स्वरूप मे सुधार की बजाय वेतन तालिका शीघ्र जारी करवायी जाये !
घोषणा किए डेढ़ माह बाद आदेश ,
अब आदेश के बाद वेतन तालिका मे अनावश्यक देरी !
इसे सरकार की सुस्ती कहे या कोई साजिश !
और हमारे द्वारा बरता जा रहा इतना धैर्य कुछ ज़रूरत से ज्यादा ही हो गया मित्रों । अगर सरकार ऐसी काम करती है तो निश्चय ही सरकार के इस रवैये पर एतराज प्रकट करना अब अध्यापक संघठन की ओर से नितांत अनिवार्य होगया है ।
विकास सक्सेना
No comments:
Post a Comment