अभी कुछ दिनों पहले एक समाचार आया की , राजगढ़ और कटनी के कलेक्टर "एम् शिक्षा मित्र" पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए अध्यापको-शिक्षको पर दबाव बना रहे है ।
एम् शिक्षा मित्र जिसे हम ई अटेंडेंस के नाम से भी जनते है।
हम शासन से लगातार मांग करते आये है की ,अध्यापक और शिक्षक संवर्ग को cug सिम प्रदान कर के मोबाईल भत्ता प्रदान किया जाए ।
Cug सिम वह सिम होती है जिसमे एक ही कंपनी या ग्रुप के नंबर प्रदान किये जाते है ।और आपस में बहुत ही रियायती दरो पर या निशुल्क कॉल किया का सकता है और नेट वगैरह भी रियायती दरो पर उपलब्ध होता है । आप सभी कह सकते है की ,यह काम तो हम स्वयं भी कर सकते है । और कर भी रहे है ,लेकिन ई अटेंडेंस का दायित्व जब शासन तय कर रहा है तो cug सिम और उसका रिचार्ज हम क्यों करवाये यह कार्य भी राज्य शासन ही करे । व मोबाइल भत्ता भी प्रदान करें ।हम शासन से यह भी मांग करते है की ई अटेंडेंड समस्त विभागों पर लागू किया जाए ।
No comments:
Post a Comment