माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर विशेष :
==================
जन्म 5 मार्च 1959, पिताश्री प्रेमसिंह चौहान और माता श्रीमती सुंदरबाई चौहान। वर्ष 1992 में श्रीमती साधना सिंह के साथ विवाह। स्नातकोत्तर (दर्शनशास्त्र) तक स्वर्ण पदक के साथ शिक्षा। सन् 1975 में मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्रसंघ अध्यक्ष। आपात काल का विरोध और 1976-77 में भोपाल जेल में निरूद्ध। अनेक जन समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन और जेल यात्राएं। सन् 1977 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक।
सन् 1977-78 में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के संगठन मंत्री। सन् 1978 से 1980 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मध्य प्रदेश के संयुक्त मंत्री रहे। सन् 1980 से 1982 तक अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के प्रदेश महासचिव, 1982-83 में परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य, 1984-85 में भारतीय जनता युवा मोर्चा, मध्य प्रदेश के संयुक्त सचिव, 1985 से 1988 तक महासचिव तथा 1988 से 1991 तक युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे।
श्री चौहान 1990 में पहली बार बुधनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने। वे 1991 में विदिशा संसदीय क्षेत्र से पहली बार सांसद बने।
श्री चौहान 1991-92 मे अखिल भारतीय केसरिया वाहिनी के संयोजक तथा 1992 में अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासचिव बने। सन् 1992 से 1994 तक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव नियुक्त। सन् 1992 से 1996 तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति, 1993 से 1996 तक श्रम और कल्याण समिति तथा 1994 से 1996 तक हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य रहे।
श्री चौहान 11 वीं लोक सभा में वर्ष 1996 में विदिशा संसदीय क्षेत्र से पुन: सांसद चुने गये। सांसद के रूप में 1996-97 में नगरीय एवं ग्रामीण विकास समिति, मानव संसाधन विकास विभाग की परामर्शदात्री समिति तथा नगरीय एवं ग्रामीण विकास समिति के सदस्य रहे। श्री चौहान वर्ष 1998 में विदिशा संसदीय क्षेत्र से ही तीसरी बार 12 वीं लोक सभा के लिए सांसद चुने गये। वह 1998-99 में प्राक्कलन समिति के सदस्य रहे। श्री चौहान वर्ष 1999 में विदिशा से चौथी बार 13 वीं लोक सभा के लिये सांसद निर्वाचित हुए। वे 1999-2000 में कृषि समिति के सदस्य तथा वर्ष 1999-2001 में सार्वजनिक उपक्रम समिति के सदस्य रहे।
सन् 2000 से 2003 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। इस दौरान वे सदन समिति (लोक सभा) के अध्यक्ष तथा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रहे। श्री चौहान 2000 से 2004 तक संचार मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य रहे। श्री शिवराज सिंह चौहान पाँचवीं बार विदिशा से 14वीं लोक सभा के सदस्य निर्वाचित हुए। वर्ष 2004 में कृषि समिति, लाभ के पदों के विषय में गठित संयुक्त समिति के सदस्य, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा संसदीय बोर्ड के सचिव, केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव तथा नैतिकता विषय पर गठित समिति के सदस्य और लोकसभा की आवास समिति के अध्यक्ष रहे।
श्री चौहान वर्ष 2005 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये गये।
श्री चौहान को 29 नवम्बर 2005 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी। प्रदेश की तेरहवीं विधानसभा के निर्वाचन में श्री चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक की भूमिका का बखूबी निर्वहन कर विजयश्री प्राप्त की। श्री चौहान को 10 दिसम्बर 2008 को भारतीय जनता पार्टी के 143 सदस्यीय विधायक दल ने सर्वसमति से नेता चुना। श्री चौहान ने 12 दिसम्बर 2008 को भोपाल के जम्बूरी मैदान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा के निर्वाचन में भी श्री चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की। श्री चौहान को 165 सदस्यीय भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल ने तीसरी बार सर्वसम्मति से अपना नेता चुना। श्री चौहान ने 14 दिसम्बर 2013 को भोपाल के जम्बूरी मैदान में लगातार तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
1)
****** जन्मदिन मुबारक हो *****
आजाद अध्यापक संघ की ओर से माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी को जन्म दिन की हादिॅक बधाई ...
चंद पंक्तियां माननीय को समपिॅत .....
मंगलमय हो 'जन्म दिवस 'यह,
सुमन समपिॅत करते हैं।
जिएं हजारों साल 'आप',
'ईश्वर 'से बिनती करते हैं॥
'अध्यापक भाई बहनों पर,
बहुत बडा 'उपकार 'किया ।
'भरत 'भरोसे की 'आस'को,
बहुत सहज 'साकार' किया ॥
कैसे 'स्वागत 'करें 'आपका ',
'शब्द ' नही मिल पाते हैं।
'सुखी 'रहें और 'सफल' रहें यह,
'दुआ' 'नेह 'बरसाते हैं॥
'पुष्पेन्दृ ' कामना करते आज,
जय 'शिवराज 'सहज 'शिवराज '...
जन्म दिन --05 माचॅ
रचनाकार--पुष्पेन्दृ पाण्डेय 'आस' शहडोल
9993946128
2)
प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान जी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के जन्मदिन पर आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश की ओर से हार्दिक हार्दिक शुभकामनाऐँ एवं बधाई ।।
आपका भाई
भरत पटेल
प्रांताध्यक्ष
आजाद अध्यापक संघ
3)
🎂🎂🎂🎂🎂🎂
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को राज्य अध्यापक संघ परिवार की ओर से जन्मदिन की कोटि कोटि बधाई एवं शुभ कामनाएं इन भावनाओं के साथ-
"हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो,
बार बार यह दिन आये,
बार बार यह दिल गाये,
तुम जियो हजारों साल,
यह है मेरी आरजू"......
सियाराम पटेल
प्रदेश मीडिया प्रभारी
आई टी सेल
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
No comments:
Post a Comment