क्या वास्तव मैं ऐसा कोई आदेश सम्भव है जो अध्यापक संवर्ग के प्रत्येक वर्ग को संतुष्ट कर दे ?
तो मेरे नजरिये से इसका सबसे सटीक उत्तर नहीं होगा क्योंकिं ऐसा वास्तव मैं सम्भव ही नहीं है क्योंकि अध्यापक राजनीती अलग अलग मांगो और लाभों की मांग कर रही है अगर सरकार 1998 को लाभ देती है तो 2001,2003,2006 की अध्यापक नाराज और अगर 2006 ,2003,और 2001 को लाभ देती है तो 1998 की अध्यापक नाराज
अगर सरकार सहायक अध्यापक,वरिष्ठ अध्यापक को 7440,10230 पर fix करती है तो कोई कहता ये गलत है और सरकार का पक्ष मैं तर्क देते है ,तो 7440 ,10230पर fix करवानेवाले वेतन निर्देश की तालिका डालकर कई प्रकार की आदेश डाल कर अपना तर्क देते है
कोई क्रमोंती पर पदोन्नति की मांग पर लड़ रहा है ,तो कोई fixation पर लड़ रहा है,तो कोई ट्रांसफर पर तो कोई अनुकम्पा पर लड़ रहा है इस condition मैं IAS looby को बड़ा chellange यह है कैसे सबको संतुष्ट करे ऊपर से सरकार ने भी 1125 करोड़ की limit दे रखी है।
ऐसे मैं तो लगता है की
"अध्यापको को संतुष्ट करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है"
अगर कोई जानकार अध्यापक अपने आप मैं सछम हो तो ऐसा आदेश को सृजित करेजो सभी को संतुष्ट करसके तो जरूर post करे मैं ऐसे ज्ञानी संत के ज्ञान को सलाम करता हूँ!
एक अध्यापक
No comments:
Post a Comment