सादर प्रणाम
महोदय,
विनम्रता के साथ कहना चाहूंगा कि क्या कोई अध्यापक संघ का नेता है जो महिला अध्यापिकाओं के साथ हो रहे सौंतेले व्यवहार को रोक सके l
जब 17 मई 2010 को लोक संचालनालय द्वारा एक आदेश जारी किया गया था तो साफ साफ लिखा था कि अध्यापक संवर्ग को नियमित शिक्षक संवर्ग के समान अवकाश की पात्रता होगी ,फिर अचानक यह रोक क्यों....?????
क्या महिला अध्यापिका माँ नहीं होतीं......?????
क्या उन्हे बच्चे पालने, परिवरिश करने की जरूरत नहीं.....?????
मैं श्रीपति श्रीवास्तव पूंछना चाहता हूं कि क्यों अब तक चुप हो.....?????
क्या साँप सूंघ गया तुम सबको.....????
क्या इस इंतजार में हो कि "आजाद अध्यापक संघ"ही फिर पहल करे l
अगर हमसे हर मामले में आवाज उठवाना चाहते हो तो फिर यह संघों की दुकान बंद ही क्यों नहीं कर देते.....????
झूठ बोलकर अध्यापकों को बरगलाते रहोगे या कुछ काम भी करोगे...?????
मैं श्रीपति श्रीवास्तव आप सबसे पूंछना चाहता हूं कि जब 2013 मैं हमारे साथ अन्याय हुआ तब कहां थे....????
अब आ गए संघों का बखान करने!
अगर आजाद अध्यापक संघ 6वें वेतनमान और शिक्षा विभाग के लिए आंदोलन नहीं करता तो क्या मिल पाता.....????
शिक्षा विभाग हमारा हक है और हम हर हाल में लेंगे l
हमें अपने माननीय मुख्यमंत्री जी पर भरोसा है l
हम शिक्षा विभाग का अंग होंगे
यह आस का वादा है
आजाद वालों का वादा है
काफी दिनों से देख रहा हूं
आदेश को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है
अध्यापकों को भ्रमित किया जा रहा है
अध्यापक साथियों किसी भ्रम जाल में नहीं फसना है
हमें आप पर भरोसा है
आप हम पर भरोसा रखोl
अपनी सोच आजाद मय करलोl
सिर्फ एक ही नाम
आजाद
आजाद
और आजाद
हम वादा करते हैं यह पंचायत सिस्टम खत्म होगा
आपका भरोसा..
हमारी ताकत..
जय आजाद..
आपका साथी
श्रीपति श्रीवास्तव SP भैया
Mob.9425484464
No comments:
Post a Comment