म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन
साथियों सादर वंदे
आज शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय आह्वान पर जिला -इकाई खरगोन अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन जिलाधीश महोदय को सौंपा गया।
ज्ञापन में छटवें वेतनमान की विसंगति दूर करने की मांग प्रमुखता से राखी गई है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सभी का सहयोग रहा है।आज कलेक्ट्रेट में सैकड़ों की संख्या में अध्यापक शामिल हुए एवं अपने हक़ की लड़ाई को बुलंद की।
आप सभी का आभार
1) विनोद पंडित
जिलाध्यक्ष
म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन खरगोन
2) दिनेश ठाकुर
जिलाध्यक्ष
आजाद अध्यापक संघ खरगोन
3) भारत डावर
जिलाध्यक्ष
संविदा सह अध्यापक संघ खरगोन
No comments:
Post a Comment