एक मार्मिक अपील
सम्मानीय साथियों अन्य कर्मचारियों को 7 वां वेतनमान मिलने का बिगुल बज चुका हे। अब हमारा क्या होगा??? एक बात स्पष्ट कर दू 1 जनवरी 2016 से सांतवे वेतनमान की गणना होगी। अब जब हमे 6 टां वेतनमान ही 2016 में मिलेगा तो 7 वां कब??इसलिए आओ साथियों 27 जनवरी को पुरे प्रदेश के कभी इकरार लिख देना, कभी इनकार लिख देना !
मगर गीतो मे तुम अपने वतन का प्यार लिख देना !
शहीदो की ये कुर्बानी कभी जो याद मे आये,
तुम अपनी आंख के अश्को की सारी धार लिख देना !
अमर गणतंत्र भारत का यही सौ बार लिख देना ,
उठे जो आंख इस पर तो उसे धिक्कार लिख देना !
तिरंगे मे लिपट कर आते है जिन माओ के बेटे ,
तुम इसी धन्य माओ की सुनो जय कार लिख देना !
---अमिता
सभी देश प्रेमियो को आज़ाद अध्यापक संघ जिला ईकाई सतना की और से गणतंत्र दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभ कामनाए !
रकीब खान
जिला सचिव आज़ाद संघ
जिला सतना माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन करे की हमे 6ठे वेतनमान के आदेश दिसम्बर 2015 की स्थिति में दिए जाये ।हमे सिर्फ 2 घंटे के लिए इस वादा निभाओ / निवेदन रैली में शामिल होना हे । हो सकता हे पुरे प्रदेश के अध्यापको की चिंता और बैचेनी देखकर मुख्य मंत्री जी का मन द्रवित हो जाये और वो हमारे हित में छठे वेतनमान के विसंगति रहित आदेश जारी कर दे। साथियों आपके सिर्फ और सिर्फ 2 घंटे चाहिए हो सकता हे ईश्वर हमारे इस प्रयास से सफलता दिला दे। आपको आना ही होगा
विनीत :- एक ऐसा अध्यापक जो रिटायरमेंट की कगार पर हे।
No comments:
Post a Comment