अंजनी कुमार शुक्ल ब्लाक अध्यक्ष बने
सिद्धश्वर मंदिर प्रांगण मे आम अध्यापक संघ बडवानी की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक मे बङवानी ब्लाक ईकाई का गठन किया गया। जिसमे सर्व सहमति से अंजनी कुमार शुक्ल को ब्लाक अध्यक्ष तथा आशीष मंडलोई को ब्लाक उपाध्यक्ष चुना गया। यह घोषना जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र जाधव ने की । जिला सचिव कैलाश बडोले और जिला संयोजक सुनील मुकाती ने बधाई दी । इसके पश्चात् पदोन्नति, क्रमोंन्नति एवं अध्यापक संवर्ग मे संविलियन तथा सीएसी एवं बीएसी की पदस्थापना मे हो रही देरी पर विस्तृत चर्चा कर यह निर्णय लिया गया कि सोमवार शाम 5 बजे आम अध्यापक संघ बडवानी का प्रतिनिधि मंडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी व प्रभारी सहायक आयुक्त महोदय बी - कार्तिकेयन से मुलाक़ात कर अध्यापकों की समस्याओं के संबंध मे ज्ञापन सौपकर निराकरण करने की माँग रखेंगे । बैठक मि अनेक संविदा शिक्षक व अध्यापक उपस्थित थे ।
स्त्रोत : शैलेन्द्र जाधव
No comments:
Post a Comment