प्रणाम साथियों।
।। गर्म हे अफवाहों का बाजार धैर्य रखे।।
**छटवां वेतनमान**
साथियों जब प्रदेश के माननीय मुखिया
के द्वारा 24 दिसंबर 2015 को बोम्बे से घोषणा।
व् 05 जनवरी 2016 को
माननीय की अध्यक्षता में सभी विभागों के माननीय मंत्रीगणों की उपस्थिति में
मंत्री परिषद की बैठक में निर्णय लिया हे। छटवां वेतनमान जनवरी से दिया जावेगा। और
जनवरी 2016 से मार्च 2016 का एरियर्स एवम् अप्रैल से नियमित वेतन भुगतान।
व् उक्त जनवरी से मार्च 2016 की अवधि में जिस अध्यापक को जो अंतरिम राहत राशि मिल रही वहा मार्च 2016 तक मिलती रहेगी।
किन्तु जब जनवरी से मार्च 2016 तक का जो छटवां वेतनमान का जो एरियर्स बनेगा।
उक्त एरियर्स की राशि में से अंतरिम राहत राशि का समायोजन कर शेष एरियर्स राशि सम्बंधित अध्यापक को भुगतान होगी।
साथियों घोषणा के पूर्व सभी विभाग ps की बैठक मंत्रालय में
माननीय मुख्यसचिव महोदय श्री एंटोनी डिसा जी ने दिनांक 23 दिसंबर 2015 को ली थी ।
उक्त माननीय मुख्यसचिव जी अध्यक्षता में सभी विभाग acs/ps की उपस्थिति में बनी सहमति के आधार पर ही।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुंबाई से पत्रकार वार्ता के माध्यम से घोषणा की थी।
साथियों जब सभी विभागों के विभाग प्रमुख की सहमति पर घोषणा और कैबिनेट में निर्णय हुआ हे तो।
अब आप अफवाहों में क्यों जी रहे हो।
साथियों आदेश जारी की एक प्रक्रिया हे। और एक निश्चित समय कारवाही में लगता हे।
जो विसंगति सामने आई थी समय रहते अध्यापक संविदा शिक्षक संघ म.प्र. की भोपाल टीम ने माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय शिक्षा मंत्री जी व् आयुक्त महोदय को विधिवत संघ के लैटर हेड पर विसंगति अंकितकर व् वित्त विभाग का वेतन निर्धारण आदेश व् मार्गदर्शन आदेश सलग्न कर ज्ञापन विसंगति रहित अतिशीघ्र आदेश जारी हेतु। अनुरोध किया गया हे।
व् प्रदेश में जहां भी माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन हो रहा वहां ज्ञापन दिया जा रहा हे।
माननीय मुख्यमंत्री जी व् माननीय शिक्षा मंत्री जी ने आस्वस्त किया हे की वेतन निर्धारण में कोई विसंगति नही होने दी जावेगी।
संघ के ज्ञापन पर माननीय मंत्री जी ने सम्बंधित विभाग को वित्त विभाग के आदेश अनुसार वेतन निर्धारण की कारवाही को नोटशीट प्रेषित की हे।
संघ ने दिनांक 16 जनवरी को प्रांतीय बैठक में निर्णय लिया की संघ का प्रथम प्रयास विसंगति रहित आदेश जारी करवाना प्राथमिकता में हे।
आदेश जारी पर संघ अपने संगठन के प्रान्तीय व् जिला प्रतिनिधि की उपस्थिति में प्रांतीय बैठक में जारी आदेश की समीक्षा कर प्रदेश के साथियों के हितों में निर्णय लेगा।
+अफवाहों से बचे+
-राकेश पाण्डेय,सतीश त्यागी,अशीम शर्मा,अखिलेश चौहान,जगदीश सिंह ठाकुर,राजेन्द्र सिंह परमार,पवन शर्मा,गौरव सक्सेना ,अरविन्द दीक्षित आदि।
रामचरण वर्मा
प्रदेश संगठन मंत्री
No comments:
Post a Comment