अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों की अंशदायी पेंशन योजना के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश।
इस विषय के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग की पेंशन योजना के अंतर्गत जिन कर्मचारियों के प्रान नम्बर जारी हो चुके है किन्तु उनकी कटौती नहीं हो रही है. तथा सम्बंधित के फार्मो में त्रुटि है इस सम्बन्ध में आपको निम्न निर्देश दिए जा रहे है –
1 – नवीन पेंशन स्कीम के सम्बन्ध में डी.डी.ओ./संकुल प्राचार्य कार्यालय से मास्टर पासवर्ड के द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर जाकर प्रान रजिस्ट्रेशन में २ वार टॉनिक आईडी एवं प्राण नम्बर डालकर कटौती चालू करे एवं इसके अनुसार यदि कोई त्रुटि सुधार करना हो तो वह भी कर ले.
2 – जिन कर्मचारियों के प्राण नम्बर जारी हो चुके है. परन्तु प्रान किट नहीं आई है उन कर्मचारियों को पुनः फार्म सीएसआरएफ 1 एनेक्सर एस 5 की कवरिंग के साथ भिजवाना सुनिश्चित करे.
3 – जिन कर्मचारियों के संविलियन हो चुके है. किन्तु प्रान नम्बर जारी नहीं हुए है उनके फॉर्म पूर्णतः तत्काल पेंशन कक्ष में भेजे एवं फॉर्म के साथ आई.डी. प्रूफ में वोटर आई.डी./आधार कार्ड एवं अंक सूची जिसमे जन्म तिथि हो भिजवाना सुनिश्चित करे,
MP Education Portal
लोक शिक्षण संचालनालय ने दिया आदेश
Details - http://bit.ly/1nndKoH
Prashant dixit khandwa
No comments:
Post a Comment