साथियो c.m. साहब की उस घोषणा को एक माह हो गया है जिसमे उन्होने आज़ाद अध्यापक संघ ओर संयुक्त मोर्चा के सामने छ्टवे वेतन मान देने की घोषणा की थी , ओर कहा था की अन्य मुद्दो का निराकरण जल्द ही करा जायेगा , लेकिन अभी तक संविदा शिक्षको की संविदा अव्धी कम करने को लेकर c.m. साहब या किसी भी अन्य सरकारी नुमाइन्दे की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नही आया , आज की इस आसमान छूती महँगाई मे संविदा शिक्षको का वेतन 5000रू , 7000रू ओर पोस्टिंग घर से 500 k.m. से 800 k.m. दूर है जो की 2011 से नही बड़ाया गया है , इतने अल्प वेतन मे लगातार 3 साल गुज़ारना किसी शारीरिक ओर मानसिक प्रताड़ना से कम नही , जबकी इस बार 2011की संविदा शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया RTE के नियमो के तहत हुई है जिसमे पहले से ट्रेंड bed , ded , धारी लोगो को ही संविदा शिक्षक बनाया है , bed, ded, धारी संविदा शिक्षको की संविदा अव्धी तीन साल ओर वेतन 5000/- ये किसी भी राज्य मे नही ये शोषण केवल m.p. की शिवराज सरकार ही कर रही है , इस अल्प वेतन मे संविदा शिक्षक अपना ओर अपने परिवार का पालन पोषण भी ठीक से नही कर पा रहे है न ही अपने परिवार के किसी बीमार व्यक्ती का सही प्रकार से इलाज़ करा पा रहे है ,इस अल्प वेतन ओर मानसिक प्रताड़ना के चलते कितने ही संविदा शिक्षक इस सेवा को छोड़ चुके है , 5000/- के अल्प वेतन मे घर गाँव से दूर तीन साल काम करना ओर bed, ded, होने के बाद भी संविदा अव्धी तीन साल से कम न होने के चलते संविदा शिक्षको मे सरकार के प्रति आक्रोश दिनो दिन बड़ता जा रहा है , जिससे संविदा शिक्षक सामुहिक अवकाश लेने की योजना , एवं विरोध प्रकट करने का मन बना रहे है !
संविदा शिक्षक अपने facebook. ग्रुप """संविदा शिक्षक मंच """ से स्वयं जुडे एवं अपने साथियो को भी जोडे !
रकीब खान
संविदा शिक्षक
No comments:
Post a Comment