पदोन्नत व क्रमोन्नत सभी साथियों को बधाई
संघ की जिला इकाई ने आभार व्यक्तकिया
सीहोर जिले की अध्यापक से वरिश्ट अध्यापक पद पर पदोन्नती और 12वर्ष पूर्ण करने वाले जिले के समस्त स.अ. , अध्या.और व.अ. को क्रोमोन्नती दिये जाने के आदेश जारी कर दीये गये है याद रहे कि विगत कई माह से लगातार आजाद संघ द्वारा माननीय जिला प.CEO.और डीईओ महो से माँग की जा राही थी जिसके आदेश जारी होने पर उक्त अधिकारी महो. का जिला संघ इकाई बहुत बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त करता है और पदोन्नत और क्रमोन्नती पाने वाले सभी अध्यपको को बधाई देता है
आभार व्यक्त करने वाले संघ
जिलाध्यक्ष असलम शाह, जिला सन्योजक मनीष चौरसिया, हरिप्रसाद जी , बिनय कन्नोजिया , इलियास खं शिवनारायण, उमा ग्वाल वन्शी शीला शक्य गौर,ओम प्रकाश गौर, परमानंद पतिल, जय प्रकाश, विनय जदौन , इन्दर सिंह कीर हरिशरण जी भिकम सिंह साहित जिले के सभी अध्यापक गण शामिल
No comments:
Post a Comment