मेरे प्रिय साथियो,
सादर प्रणाम।
राज्य अध्यापक संघ की दूरदर्शी सोच एक बार फिर सही साबित हुई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष का कार्य सँभालने के तत्काल बाद आज से लगभग दो माह पूर्व मेने एक लेख लिखा था एक चिंतन शिक्षा बचाने के नाम । उस समय मेरी इस बात को कुछ भाइयो ने शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन के मोह में ज्यादा ध्यान नही दिया था। साथियो उस लेख में मेने राज्य अध्यापक संघ के साथियो के भविष्य की प्रदेश की शिक्षा चिंतन को उकेरा था। सरकार शिक्षा का निजीकरण भविष्य में करेगी। सरकारी शिक्षा का पहले सत्यनाश करेगी फिर उसके ही धरातल पर शिक्षा माफियाओ की नीव खड़ी करेगी। साथियो हम जो कहते थे, हम जो शंका जाहिर करते थे वह आज खुद सबके सामने सरकार ने ही और उनके जिम्मेदार मंत्री ने ही बयान देकर सच साबित कर दी हे। आज एक दैनिक अख़बार में भोपाल से ही 90% सरकारी स्कुल आगामी सत्र से बन्द करने की खबर आई हे । साथियो यह न्यूज़ पड़कर अब तो सभी को यकीन हो गया हे की हम सब का भविष्य कहा तक कब तक कितना शुरक्षित हे। साथियो में अब भी सभी साथियो से निवेदन करता हु की अध्यापक एकता बनाइये रखिये और सरकारी शिक्षा को बचाने और अपने अस्तित्व को बनाये रखने हेतू शिक्षा क्रांति का अलख जगाये। राज्य अध्यापक संघ शिक्षा क्रांति के माध्यम से प्रदेश की सरकारी शिक्षा को बचाने हेतु समर में कूद पड़ा हे। आओ हम सभी इस क्रांति को जन जन की क्रांति बनाकर अपनी शिक्षा व् अपने भविष्य को बचाये।
जगदीश यादव
प्रांताध्यक्ष
राज्य अध्यापक संघ म प्र
मोबाइल न 9425448819
No comments:
Post a Comment