सम्मानीय साथियो 27 जनवरी की वादा निभाओ रैली करने का कारण यह हे की हमारे नेता जब भी मुख्यमंत्री से विसंगति को लेकर मिलते हे तो उन्हें लगता हे ये नेतागीरी कर रहे हे और आम अध्यापक इस संक्षेपिक के वेतनमान से खुश हे। इस रैली के माध्यम से हम एक लाख अस्सी हजार अध्यापक माननीय शिवराज चौहान जी से निवेदन करेंगे की आपने जो वादा हमसे किया हे उसका ईमानदारी से पालन किया जाये। और अध्यापक संवर्ग को अन्य कर्मचारियों की भांति जस का तस छठा वेतनमान दिया जाये। हर संघ संघठन के बंधन से दूर होकर सभी अद्यापको को इस रैली के माध्यम से सही विसंगति रहित छठा वेतनमान चाहिए
-निवेदक : ब्रजेश शर्मा, आरिफ अंजुम, उपेन्द्र कौशल, रवि शंकर शर्मा, राकेश दुबे, उमेश सोनी, हबीबुल्ला खान, विनोद पंडित, भारत डावर, दिनेश ठाकुर, गोपीचंद सहिते, गिरिराज शर्मा, जगदीश चौधरी, राजेश सोहनी, नरेंद्र वर्मा, संजय कर्मा, दीपक चौबे, मोहन ठाकुर, विजय लहाने.।
मध्य प्रदेश शासकीय अध्यापक संघठन
संयुक्त मोर्चा जिला-खरगोन
No comments:
Post a Comment