म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन
आई टी सेल भोपाल
म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन की प्रांतीय बैठक सम्पन्न
भोपाल म.प्र.:- म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन की प्रांतीय बैठक आर्य समाज मंदिर जुमेराती भोपाल में सम्पन्न हुई।
मीटिंग की अध्यक्षता संगठन के प्रांताध्यक्ष ब्रजेश जी शर्मा ने की ।
सभी प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष मीटिंग में शामिल हुए।
अध्यापक संवर्ग को छटवें वेतनमान के आदेश में संक्षेपिका के आधार पर हो रही विसंगति पर विचार विमर्श किया गया।
म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन ने सरकार से मांग की है की छटवें वेतन के आदेश पुर्णतः विसंगति रहित जारी हो।
कल इंदौर में भी इस विषय पर चर्चा होगी ।एवं संगठन अपनी रणनीति जारी करेगा।
आरिफ अंजुम
प्रमुख महामंत्री
म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन
अशोक कुमार देवराले
प्रांतीय उपाध्यक्ष
म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन
आई टी सेल (भोपाल)
पेज लाईक करे और सारी न्यूज अपने फेसबुक टाईम लाईन पर प्राप्त करे ।
एवं सभी जानकारीयो के लिए ब्लॉग को विजिट करे ।
Adhyapak Web
@ http://www.adhyapakweb.blogspot.com
Facebook Page :
www.facebook.com/adhyapakweb
No comments:
Post a Comment