मध्य प्रदेश में पहली बार एक साथ के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. पहले ये रिजल्ट अलग अलग दिन आते थे. लेकिन इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 मई को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ घोषित करेगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम हाऊस में छात्र-छात्राओं के सामने घोषित करेंगे. इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी भी उपस्थित रहेंगे.
राज्य में 10वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से 27 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गई थीं. इस साल बोर्ड परीक्षाओं में 19 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देख सकेंगे.
स्कूली शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी करने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से ये रिजल्ट जल्द बच्चों तक पहुंच जाएगा.
ऐसे देंखे रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट मेन्यू पर क्लिक करना होगा. 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए mpbse 10th Result 2017 और 12वीं का रिजल्ट देख के लिए mpbse 12th Result 2017 पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अगले टैब में छात्रों को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर गेट रिजल्ट पर क्लिक करना होगा.
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 12 मई को सुबह 9.30 बजे घोषित किए जा सकते हैं। मंडल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट एक ही दिन, एक ही समय पर जारी करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इससे पहले तीन साल पहले दोनों रिजल्ट एक साथ जारी किए गए थे। गौरतलब है कि मप्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 27 मार्च के बीच हुई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 3 मार्च से 31 मार्च तक चली थी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 मई को सुबह 9.30 बजे 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड किया जा सकेगा। छात्रों को वेबसाइट की लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरनी होगी। Result byRoll Number & Name Wise देखे जा सकेंगे। एमपी एज्यूकेशन बोर्ड की बेवसाइट www.mpbse.nic.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.
http://adhyapakweb.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment