इंतजार अब और नही
लम्बे समय से अध्यापकों के हित मे जारी होने वाले आदेश पर
आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष द्वारा अध्यापक के लिए अधिकृत बयान जारी किया गया ।
"अध्यापक संवर्ग को शिक्षक संवर्ग के समान छटवेँ वेतनमान के आदेश 10 फरवरी के पहले किसी भी दिन जारी हो सकते है ।साथियो माननीय मुख्यमंत्री जी ने अध्यापक संवर्ग के हितार्थ जिस वेतनमान की घोषणा की है उसके अनुसार ही आदेश जारी होगे । आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारी सतत् मुख्यमंत्री जी जिम्मेदार मंत्री और विभागीय अधिकारियो से संपर्क बनाये हुये है ।। साथियो आजाद अध्यापक संघ अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी अतिथि शिक्षक संवर्ग की शेष मांगो से सरकार को अनेक बार अवगत करा चुका है जिनके निराकरण की भी प्राक्रिया जारी है ।।
आपका भाई
भरत पटेल आजाद अध्यापक संघ ।"
No comments:
Post a Comment