अलीराजपुर : छटे वेतनमान के प्रस्तावित आदेश में संभावित त्रुटियाँ दूर कर विसंगति रहित आदेश जारी करने के लिए अध्यापक संविदा शिक्षक संघ मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपेगा। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष श्री राजेश आर वाघेला ने बताया की गत माह मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा अध्यापक संवर्ग को छटे वेतनमान प्रदान करने की घोषणा की गई थी। जिससे समस्त अध्यापक समाज में प्रसन्नता एवम् उत्साह का संचार हुआ है। लेकिन आदेश जारी होने में काफी विलम्ब होने एवम् इसी मध्य सोशल मिडिया पर सम्बंधित आदेश की संक्षेपिका का प्रारूप देखने से विसंगतियों की आशंका के चलते अध्यापक संवर्ग में पुनः चिंता व्याप्त हुई है। अतः इस सम्बन्ध में जिलाधीश एवम् अलीराजपुर विधायक श्री नागरसिंह चौहान को ज्ञापन देकर विसंगति एवम् त्रुटि रहित आदेश जारी करने हेतु निवेदन किया जायेगा। ज्ञापन में कहा गया है की-
(1) सहायक एवम् वरिष्ठ अध्यापकों की न्यूनतम वेतन श्रेणी में सुधार किया जाये।
(2) अध्यापक संवर्ग में संविलियन दिनांक से वेतन की गणना करते हुए आज पर्यन्त वार्षिक वेतन वृद्धियो का लाभ दिया जाये।
(3) पदोन्नत एवम् क्रमोन्नत अध्यापकों को सम्बंधित दिनांक से अगले संवर्ग की वेतनश्रेणी एवम् वेतनवृद्धियों का लाभ दिया जाये।
(4) व्यायाम एवम खेल शिक्षकों ,विज्ञानं सहायकों, एवम् संगीत शिक्षकों के पदों पर लम्बे समय से कार्यरत अध्यापकों को अगले संवर्ग में पदोन्नति एवम् क्रमोन्नति के प्रावधान करते हुए उपरोक्तानुसार समस्त अध्यापकों के समान समस्त लाभ दिया जाएँ।
(5) प्रशिक्षित संविदा शिक्षकों के लिए परिवीक्षा अवधि का प्रावधान समाप्त कर तत्काल संविलियन किया जाये।
(6) अप्रशिक्षित संविदा शिक्षकों के मानदेय में दुगुनी वृध्दि की जाये।
(7) समस्त गुरुजियों का अध्यापक संवर्ग में संविलियन करते हुए नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता और समस्त लाभ दिए जाएँ।
(8)अंतरिम राहत का न्यायोचित समायोजन किया जाये जिससे किसी भी अध्यापकों के लिए कोई भी राशि वसूली की स्थिति न निर्मित हों।
(9) शिक्षा सेवा आयोग लागू करते हुए एईओ एवम् हाईस्कूल प्राचार्य की यथाशीघ्र नियुक्ति की जाये।
उपरोक्त मांगों के सम्बन्ध में 27 जनवरी को फ़तेह क्लब ग्राउंड पर समस्त अध्यापक संविदा शिक्षक एवम् गुरूजी आधे दिवस का अवकाश लेकर दोपहर 2 बजे एकत्रित होंगे। एवम् जिलाधीश महोदय एवम् विधायक महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे। जिलाध्यक्ष श्री राजेश वाघेला, शरद क्षीरसागर, वालसिंह रावत, धर्मेन्द्र अवासिया, संतोष सोलंकी, राकेश खेड़े, लालसिंह डावर, भुवानसिंघ मौर्य, राजेश बारिया, सुषमा जमरा, शकुन मूर्तिकार, प्रियंका चौहान, जगत रावत,शिवराज डावर, गणपतसिंह चौहान, प्रदीप किराड़, उषा मौर्य, खुमान डावर, मोहम्मद हनीफ खान, विकास चौहान, ललिता बारेला, घनश्याम राठौड़ द्वारा समस्त साथियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है।
राजेश आर वाघेला
जिलाध्यक्ष
अध्यापक सह संविदा शिक्षक संघ
जिला.अलीराजपुर(म.प्र.)
No comments:
Post a Comment