प्रणाम साथियों
महेश कुमार जाट
उज्जैन जिला उपाध्यक्ष
आजाद संघ
धैर्य रखें साथियों छटवां वेतनमान के आदेश विसंगती रहित 10 फरवरी तक आने की पूरी सम्भावना है।
आजाद संघ के प्रांतीय महारत्नों की पूरी नजर है सरकार की हर गतिविधि पर, साथियों आजाद संघ और सभी सहयोगी संघठन की वजह से ही ये सबकुछ संभव हुआ है ।
सभी आजाद संघ के साथियों को बहुत बहुत धन्यवाद!!!
छटवां वेतनमान के आदेश विसंगती रहित ही मिलेगा माननीय मुख्यमंत्री जी पर पूरा भरोसा रखें।
संविदा शिक्षक और गुरुजी की समस्या भी बहुत जल्द ही हल होगी।
माननीय मुख्यमंत्री जी को आजाद संघ के कोहिनूर प्रांतीय पदाधिकारी अवगत करवा चुकें हैं।
माननीय मुख्यमंत्री जी भी सहमत हैं संविदा अवधि कम करने में व गुरुजी को वरिष्टता दिलवाने में भाइयों धैर्य रखें आजाद संघ अपने सभी शिक्षा जगत के साथियों के साथ हैं।
साथियों
आप सभी का भरोसा कभी भी नहीं टूटेगा आजाद के हर साथी अपने साथियों के लिए कहते हैं ।
ना कोई राह आसान चाहिए..
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए ..
एक चीज मांगते हैं रोज भगवान् से...
सभी अध्यापक साथियों के चेहरों पर
हमेशा प्यारी सी मुस्कान चाहिए ।
धन्यवाद भाइयों
No comments:
Post a Comment