अतिथि शिक्षको के ज़ज़्बे को सलाम
गोरतलब है की अतिथि शिक्षको का नियमति करण की माँग को लेकर आंदोलन चल रहा था जिसमे अतिथि शिक्षक अपने घर से आलू ओर आटा लेकर पहुचे , अतिथि शिक्षक बारिश मे भीगे , ठंड मे ठिठुरे फ़िर भी जमे रहे ,अत्याधिक ठंड एवं शीत लहर के चलते गुना के एक अतिथि शिक्षक को हार्ट अटेक आ गया , ओर 5 महिला शिक्षक भी भीग जाने के कारण सुलतानिया हास्पिटल मे एडमिट हुई , हड़ताल मे कई दूध मुहे बच्चे भी अपनी माँ को हक़ दिलाने के लिये शामिल हुए जिनमे से कई की तबियत भी खराब हुई है ! अतिथि शिक्षक फ़िर भी डटे रहे ,
अतिथि शिक्षको का भोपाल मे चल रहा आंदोलन शिक्षा मंत्री जी के इस आश्वाशन के बाद समाप्त हुआ की आपकी माँगो के निराकरण हेतु 5 सदस्यी दल बनाया जायेगा ! इससे पहले आज़ाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भाई भरत पटेल ने भी अपना समर्थन अतिथि शिक्षको को दिया,
ईश्वर से अतिथि शिक्षको के उज्जवल भविष्य ओर माँगो की पूर्ति की दुआ करते है !
साथ ही संविदा शिक्षक भाईयो को इससे प्रेरणा लेनी चाहिये।
रकीब खान
आज़ाद अध्यापक संघ
जिला इकाई सतना
मोबाइल : +919200729918
No comments:
Post a Comment