एक चिंगारी जो शोला बन गई।।
हमें गर्व है की आम अध्यापक संघ की घोषणा की चिंगारी आज शोला बनकर समस्त संघो की रणनीति का शोला बन गई।
दोस्तों जिस समय सभी संघ स्वागत सत्कार की बात कर रहे थे उस समय सर्वप्रथम दिनांक 10/01/16 को आम अध्यापक संघ ने विसंगति पूर्ण आदेश होने की स्थिति में आन्दोलन की घोषणा की थी और दिनांक 13/01/16 को पुरे प्रदेश में सर्वप्रथम विसंगति सुधार कर आदेश प्रसारित करने के जिला स्तरीय ज्ञापन दिए थे।
हमें ख़ुशी है की हमारे प्रयास के बाद अन्य संघ भी जागरूक हुए व स्वागत सत्कार के पूर्व किसी ने यात्रा की व किसी ने घोषणा की व सभी एक सुर में विरोध किये जाने की बात स्वीकारते हुए ज्ञापन आदि कार्यक्रम आयोजित करने लगे जो की एक बहुत अच्छी शुरुवात है और इसकी शुरुवात हमारे आम अध्यापक संघ ने की इसकी हमे प्रसन्नता है।
जैसा की आम अध्यापक संघ ने सर्वप्रथम घोषित किया है की यदि वेतनमान आदेश में विसंगति हुई तो संघ सीधे आन्दोलन के मार्ग पर निकल पड़ेगा अभी सिर्फ हम आदेश पारित होने का इन्तजार कर रहे है और हमारी भीतरी तेयारी हम करते जा रहे है हमारे महिला पुरुष मोर्चे आदेश के इन्तजार में है आशा है की सरकार बिना विसंगति का वेतनमान आदेश प्रसारित करे जो की हमारा अधिकार है।
यदि सरकार जस का तस वेतनमान प्रदान करती है तो हम स्वयं सरकार का स्वागत व आभार व्यक्त करेंगे और यदि आदेश विसंगति पूर्ण हुआ तो मज़बूरी में हमें अपने अधिकार हेतु आन्दोलन करना होगा।
मुश्ताक खान
प्रदेश संयोजक
आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
मोबाइल नंबर-9179613685
आरिफ़ खान
जिला अध्यक्ष छिन्दवाडा
आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश !
मोबाइल नंबर- 9575659551
No comments:
Post a Comment