"इंसान किसी एक बुराई के लिए सौ अच्छाइयों को भुला देता है।"
जैसे-
6टे वेतन की विसंगति के लिए 6टे वेतन का मिलना कुछ लोगो द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है।
विसंगति हुई है तो सुधार भी अवश्य ही होगा किसी भी समस्या का समाधान धैर्य व् सोच समझ कर कार्य करने से ही हल निकलता है
न की बार बार एक ही बात को चिल्ला चिल्ला कर कहने से।
हम सभी एवम् सभी संघो के पदधिकारीयो को एक जुट रह कर इस का समाधान करना है नाकि आरोप प्रत्यारोप करने से हल निकलने वाला है।
गलती चाहे मुख्यमंत्री महोदय जी की हो या आईएएस अधिकारियों की नुकसान व शोषण तो अध्यापक का ही हो रहा है।
मेरा सभी से निवेदन है की एक दूसरे पर छीटा कशी न करते हुए एक होकर प्रयास करने चाहिए।
"यदि हम 6टा वेतन ले सकते है तो विसंगति भी दूर करवा सकते है।"
बसर्ते एक रहे एकता ही शक्ति है।
-नरेंद्र शर्मा मुरैना चम्बल
No comments:
Post a Comment