भाई भरत पटेल जी को आजाद अध्यापक संघ मध्य प्रदेश का प्रांतीय अध्यक्ष चुने जाने पर पुरी सतना ईकाई की ओर से हार्दिक हार्दिक बधाई
साथियों वर्तमान में अध्यापक अति संवेदनशील अवस्था से होकर गुजर रहा है जहां अभी हमें 6pay. के रुप मे पहली सफलता मिली है वही अभी हमारे सामने शिक्षा विभाग संविलियन, ट्रांसफर नीति ,संविदा शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि कम होना, गुरुजियों से संबंधित समस्या आदि अनेक चुनौतियां हमारे समक्ष है ऐसे में यदि आजाद अध्यापक संघ की कमान किसी नए व्यक्ति के हाथों में होती तो उन्हें पुन: आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार करने में अधिक समय लगता इससे अध्यापको के नुकसान की संभावना बड़ जाती क्योंकि भरत भाई अनुभव शील व्यक्ति हैं एवं इन के तत्वाधान में हमारा यह वर्तमान का आंदोलन सफल रहा है इसलिए उनसे बेहतर विकल्प कोई दूसरा नहीं एवं इनकी छवि भी ईमानदार ,लगनशील, सहृदय एवं मिलनसार है इसलिये इन से बह्तर विकल्प कोई दूसरा नही मैं आजाद अध्यापक संघ जिला सतना की इकाई के पदाधिकारियों एवं समस्त सदस्यों की ओर से भाई भरत पटेल जी को उन्हें अध्यक्ष चुनने के लिए , आजाद अध्यापक संघ कोर कमेटी का तहे दिल से धन्यवाद देता हूं भाई भरत पटेल जी को दोबारा प्रांत अध्यक्ष चुने जाने पर अध्यापकों एवं संविदा शिक्षकों में अत्यंत हर्ष व्याप्त है भाई भरत पटेल जी को एक बार फिर पुनः आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक-हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
प्रीति शुक्ला ( जिला प्रमुख )
राजेश पयासी (जिला अध्यक्ष)
रकीब खान (जिला सचिव )
देवेंद्र पटेल (ब्लाक अध्यक्ष मैहर)
बृजनंदन तिवारी (ब्लाक अध्यक्ष अमरपाटन)
एवं समस्त आजाद टीम जिला सतना मध्य प्रदेश
No comments:
Post a Comment