भरत पटेल जी की कलम
प्रिय साथियो अध्यापक संवर्ग के छटवे वेतनमान के वेतन गणना पत्रक तालिका तभी जारी होगी जब स्कूल शिक्षा विभाग ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास ,नगरीय प्रशासन विभाग ,वित्त विभाग और लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के अधिकारियोँ द्वारा एक दूसरे पर जिम्मेदारी टालने की अपेक्षा आपसी तालमेल से कार्यवाही जावे । इन विभागो के जिम्मेदार अधिकारियो का तालमेल न होने कारण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से 06 माह पूर्व जारी होने वाला अध्यापक संवर्ग की अंतरिम राहत राशि का तृतीय किस्त का आदेश , महिला अध्यापक संवर्ग का संतान पालन के अवकाश का आदेश आज तक जारी नही हो पाया है ।। माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा और स्कूल शिक्षा मंत्री जी के प्रस्ताव के बाद भी अध्यापक संवर्ग की स्वैच्छिक स्थानांतरण नीति तैयार नही हो पा रही है । वारिष्ट अध्यापको की पदोन्नति , संविदा शिक्षक ,गुरुजी ,अथिति शिक्षको की शेष मांगो और समस्याओँ के निराकरण के लिए विभागीय मंत्री विभागीय अधिकारियोँ और अध्यापक ,संविदा शिक्षक .गुरुजी अथिति शिक्षक संवर्ग के संघो के पदाधिकारियोँ की संयुक्त बैठक न होने के समस्याओ का निराकरण नही हो पा रहा है ।।
उक्त मांगो और समस्याओँ से दिनाँक 12 अप्रैल 2016 को आजाद अध्यापक संघ और गुरुजी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने श्री पारस जैन जी स्कूल शिक्षामंत्री ,श्री इकवाल सिह बैस जी सचिव मुख्यमंत्री जी . श्री पी.के. सिंह जी उप सचिव स्कूल शिक्षा श्री ब्रजेश कुमार जी उपसचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और श्री ओ.पी श्रीवास्तव जी उपसचिव नगरीय प्रशासन विभाग को मुलाकात कर अवगत करवा दिया है ।। जिसपर मंत्री जी और सभी अधिकारियो ने शीघ्र आदेश जारी का अश्वासन दिया है । साथियो आजाद अध्यापक संघ माननीय मुख्यमंत्री जी को भी इसके पूर्व मेँ सभी समस्याओ से अवगत करा चुका है । उसके बाद भी लंबित मांगो और समस्याओँ के निराकरण के आदेश जारी नही किये गये तो आजाद अध्यापक संघ का दिनांक 18 अप्रैल 2016 को जिला सागर मेँ अयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन मेँ संघ के पदाधिकारियो की आम सहमती और सहयोग से धरना आन्दोलन की तारीखो का ऐलान करने मजबूर होगा ।। जय आस ।। इंकलाब जिन्दाबाद ।।
आपका भाई भरत पटेल
आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश
No comments:
Post a Comment