क्या आपने कभी सोचा है??
दोस्तों हम शोषित पीड़ित अध्यापक संविदा संवर्ग के गरीब व मध्यम वर्गीय अल्प वेतन भोगी कर्मचारी है और पिछले आंदोलनों में हमारे कई साथियो का हजारो रुपए वेतन बिना किसी लाभ के मिले कट चूका है जो आज दिनांक तक प्राप्त नही हुआ है।
दोस्तों हमें हमारी जायज मांगो को पूर्ण करवाना है और आज की महती आवश्यकता है की हम सभी मिलजुलकर संयुक्त होकर प्रयास करे एवं कुछ ऐसा करे की जो पहले कभी नही किया गया दोस्तों इस बार हम आर पार का मन बना चुके है और अब हम तभी रुकेंगे जब हमें हमारे हक़ मिल जाए।
दोस्तों आप सभी जानते है की मांगे या तो भोपाल जाने से पूरी होती है या दिल्ली जाने से होंगी बाकी आप किसी भी जिले में कुछ भी कर लो कोई लाभ नही होगा अतः हमें प्रदेश परिक्रमा नहीं करनी अपनी मांगे सरकार की राजधानियों में उपस्थिति देकर पूरी करवानी है। अतः भोपाल व देहली के अलावा आप कही भी जाकर सिर्फ अपना आर्थिक नुकसान ही करेंगे होगा कुछ भी नही ये आप जानते है।
आज कौन अध्यापक हित में प्रयास कर रहा है और कौन नेतागिरी ये भी आप सभी देख रहे है अतः सीधे सीधे हमें उनका साथ देना है जो अध्यापक हित में प्रयासरत हो हमने मोर्चे के माध्यम से सीधे प्रयास शुरू कर दिए है और आप सभी ने ब्लोक और जिलो में जो एकता दिखाई है वो एक एतिहासिक पहल है और इस एकता से सरकारी महकमो में खलबली मची हुई है। और ये खलबली हमें हमारे अधिकार दिलवाएगी बस हमे एक होकर कार्य करते रहना है दोस्तों में उन सभी नेताओ से कहना चाहता हूँ की अभी सभी एक होकर प्रयास कर लो जिस दिन हमारे हक़ मिल जाए उसके बाद अपनी नेतागिरी स्वतंत्र रूप से कर लेना हमें कोई तकलीफ नही होगी।
इस बार हम अपनी हर मांग को पूर्ण करवाने हेतु तबतक डटे रहेंगे जब तक आदेश जारी नही हो जाते है। जो भी होगा पारदर्शी व आम अध्यापक के सहयोग और निगरानी से होगा इस बार नेता नही आम अध्यापक होगा लीडर और नेता होंगे सहयोगी। मिलकर करेंगे हितो की लड़ाई जो होगा परिणाम दायक होगा। और स्व-हितेषियो की होंगी दुकाने बंद नेतागिरी करने वालो को मिलेगा दंड और आम अध्यापको के बहिष्कार का पुरूस्कार और सम्मान।
दोस्तों 1 मई से हम मैदान संभाल रहे है आप सभी साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अपने हितो की लड़ाई में अपना पूर्ण सहयोग करे और अपना असंतोष सरकार को दिखाए।
1 मई भोपाल चलो।। भोपाल चलो।।
विनीत-
अध्यापक संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश।
आपका साथी
मुश्ताक खान
सदस्य
अध्यापक संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश।
आरिफ़ खान
सदस्य
अध्यापक संयुक्त मोर्चा छिन्दवाडा !
No comments:
Post a Comment