सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।।
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है।।
दोस्तों संयुक्त एकता के एक सफलतम कदम ने प्रशासनिक हलको में हलचल मचा दी है कहते है बिना बच्चे के रोये माँ भी दूध नही पिलाती जिन फाइलों पर धूल जमी थी अचानक उनमे पंख लग गये है और चहुँ और पत्रक आने की खबरे आने लगी है दोस्तों ये तो शुरुवात है यदि आप सभी का पूर्ण सहयोग रहा तो मांग पत्र की सभी मांगे निश्चित ही और जल्दी ही हम पूरी करवा लेंगे।
शासन प्रशासन की नजर हमारे आगामी कदम पर है और सभी प्रतिनिधियों के पास आगामी रणनीति को लेकर निगरानी समिति के पूछ ताछ हेतु फोन भी आने लगे है दोस्तों इस बार के मोर्चे को लेकर सभी में उत्साह है क्युकी इस बार मोर्चे का गठन सीधे आम अध्यापकों ने समस्त सेवा शर्तो के अधीन किया है और आप सभी जानते है की हमारे रहते कोई नेता या पदाधिकारी भूल कर भी कोई भूल नही कर सकता और अध्यापक विरोधी ये भी जानते है की इस बार के मोर्चे को तोड़ पाना असंभव होगा।
दोस्तों अभी तो ये अंगडाई है आगे सिर्फ सीधी लड़ाई है आप सभी आम अध्यापको ने कई मोर्चो कई संघो को देखा और भोगा है और वही सारी परेशानियाँ हमने भी सही है इसी लिए इस बार हमने मोर्चा गठन में उन सारी कमियों को पूर्ण किया है जो हमारे पतन और शोषण के केंद्र बिंदु थे और सबसे बड़ी बात ये है की इस बार मोर्चे के साथ ऐसे कोई भी प्रतिनिधि नही आना चाहते जो जानते है की इस बार मोर्चे के साथ रहकर वो नेतागिरी नही कर सकेंगे।
दोस्तों आगाज बहुत अच्छा हुआ है हमारे द्वारा की गई एकता की कोशिश आप सभी के सहयोग से सफल हुई है और हम आप सभी को विश्वास दिलाते है की हम सभी इस बार अपनी अंतिम सांस और अंतिम मांग तक मिलकर लड़ेंगे।
आगामी 25 अप्रेल को मोर्चे का जिला स्तरीय ज्ञापन कार्यक्रम है मेरा निवेदन हैं की आप सभी संयुक्त एकता का परिचय देते हुए माननीय कलेक्टर महोदय को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम का ज्ञापन सौंपे।
दिनांक 1 मई को पुरे प्रदेश के असंतुष्ट आम अध्यापक संघ संगठन एवं संघीय समितियां अभी से अपने साथियो को प्रदेश स्तर की भोपाल में आयोजित ''असंतोष रेली" में बढ-चढ के हिस्सा लें व बता दें की आम अध्यापक अभी किसी संघ संगठन की बपोती नही और जो आम अध्यापको की बात करेगा जो आम अध्यापको के लिए प्रयास करेगा आम अध्यापक उसका खुलकर साथ देगा।
आओ मिलकर एक नया इतिहास रचे।।
मिलकर अपने अधिकारों के लिए प्रयास करे।।
मुश्ताक खान
सदस्य
अध्यापक संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश।
No comments:
Post a Comment