🙏गुरूजी एकता जिन्दावाद🙏
आदरणीय साथियों,
आप सभी को हिन्दू नव वर्ष एवम् चैत्र नवरात्र पर्व की बहुत बहुत शुभकामनायें..
वर्तमान समय में कही संयुक्त मोर्चा बन रहा है तो कही संयुक्त मोर्चा में शामिल होने की बात चल रही है।दोस्तों मैं पूछना चाहता हूँ कि इस संयुक्त मोर्चे से गुरुजियों को क्या लाभ मिला है कुछ नही । मेरा मानना है कि संयुक्त मोर्चा से किसी को कुछ नही मिला है,इसका लाभ इसमें शामिल होने वाले कतिपय नेताओं को ही मिला है।कही पर छठवे वेतनमान की तीन किश्त की जगह चार हो जाती है तो कही पर चार माह बाद छठवे वेतनमान का गणना पत्रक जारी नही हो पाता है।सब एक दूसरे पर छीटाकशी हो रही है गाली गलौच तक हो रही है।आम अध्यापक और गुरूजी तो बेचारा हतप्रभ सा है,उसे कुछ समझ में ही नही आ रहा है कि ये क्या हो रहा है। संयुक्त मोर्चा बहुत ही प्रभावी हो सकता है पर जब कि उसमे ईमानदारी से सबका हित हो। हमारा संगठन इसका विरोध नही करता है।साथियों पूरे शिक्षकों, अध्यापको,संविदा शिक्षको को कसम है कि अपने दिल पर हाथ रखकर कह दे कि गुरुजियों के साथ आज तक न्याय हुआ है।सबको मालूम है कि गुरुजियों के साथ हमेशा अन्याय हुआ है।जब गुरुजियों के साथ अन्याय हुआ है तो फिर इनकी मांगे संयुक्त मोर्चा में सबसे पहले क्यों नही रखी जाती है।क्यों भोले भाले गुरुजियों को हमेशा भीड़ के लिए उपयोग किया जाता है।
साथियों इतिहास गवाह है कि गुरूजी कभी भी संघर्ष में पीछे नही रहे। हड़ताल और धरने में हमने हमेशा बढ़ चढ़ कर भाग लिया हैं। हम गुरुजियों की सबसे पहली मांग है कि बिना परीक्षा के सीधे डी एड/बी एड के आधार असफल गुरुजियों को 22/10/2011 से संविदा बनाकर अध्यापक बनाया जाये जिससे वो वेचारे अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।संगठन की दूसरी मांग है कि सभी गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का निर्धारण करके सभी को क्रमोन्नति पादोन्नति का लाभ दिया जाये। हम माननीय मुख्यमंत्री जी से महापंचायत चाहते है बिलकुल सीधी सी मांग है हमारी। हमारी माँगो का निराकरण चाहते है,इसके लिए संगठन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। भोपाल में संगठन की प्रांतीय बैठक होने वाली है जिसमे आगामी रणनीति पर चर्चा होगी साथ ही ज्ञापन एवम् अन्य बाते भी होगी। इसके साथ कुछ और भी महत्वपूर्ण बाते है,जो कि गोपनीय रहनी चाहिए।
साथियों हमको अपनी माँगो का निराकरण हर हालत में चाहिए है।
आप सब एकजुट रहिये और कुछ दिन इंतजार करिये।
आपका
सन्दर्भ सिंह बघेल
प्रांताध्यक्ष
राज्य सहायक अध्यापक म प्र
मोबाइल 9827367393
ईमेल-rsasmp2011@gmail.com
No comments:
Post a Comment