Pages

क्यों कतराते हैं अध्यापक बोर्ड परीक्षाओं की काॅपी चैक करने से? : मुकेश शर्मा

Monday, 11 April 2016

Mukesh Kumar Sharma -

इन दिनों मध्यप्रदेश में कक्षा- 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य सभी जिला केन्द्रों पर चल रहा है। जिसमें मूल्यांकनकर्ता अध्यापकों का जमकर शोषण हो रहा है।
मूल्यांकनकर्ता अध्यापकों को प्रति काॅपी 11रुपये के हिसाब से पारिश्रमिक दिया जा रहा है, जो कि बहुत ही कम है। पङोसी राज्य राजस्थान में प्रति काॅपी 15रुपये दिए जा रहे हैं। कुछ राज्यों में तो 20 से 25रुपये प्रति काॅपी भी दिया जा रहा है।
राजस्थान सहित अधिकांश राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं की काॅपियों को घर ले जाकर चैक करने की स्वतंत्रता है। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार की नजर में अध्यापक चोर और बेईमान है, इसलिए यहाँ काॅपियाँ चैक करने के लिए दूर दराज के गाँवों में रहने वाले अध्यापकों को भी रोज जिला केन्द्र पर आना पङता है। इस प्रक्रिया में दूर के गाँवों से आने वाले अध्यापकों के चार-पाँच घण्टे तो रोज आवागमन में ही नष्ट हो जाते हैं।
जिला केन्द्र पर बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य डेढ से दो माह तक चलता है। इस लम्बी अवधि के दौरान नेता और अफसरों की जी हजूरी करने वाले कामचोर अध्यापक तो अपनी ड्यूटी कैंसिल करवा लेते हैं। और बेचारे ईमानदार अध्यापक शोषण की चक्की में पिसते रहते हैं।
काॅपी चैक करने वाले अध्यापकों को 60रुपये रोज के हिसाब से दैनिक भत्ता मिलता है, जो कि अपर्याप्त है।
मूल्यांकन की इस दो महीने वाली लम्बी अवधि के दौरान बेचारे ईमानदार अध्यापक बंधुआ मजदूर की तरह काम करने के लिए विवश हो जाते हैं। इस दौरान घर पर आने वाले आवश्यक कार्यों, शादी समारोह में शामिल होने या चिकित्सा संबंधी अति आवश्यक कार्य की छुट्टी के लिए भी ईमानदार अध्यापकों को अधिकारियों के सामने गिङगिङाना पङता है।
यदि शासन चाहे तो जिलाकेन्द्र और उसके निकटस्थ स्थानों पर रहने वाले रिटायर्ड अध्यापक या प्राइवेट स्कूलों के अनुभवी अध्यापकों का सहयोग लेकर मूल्यांकन की इस लम्बी प्रक्रिया को जल्दी समाप्त कर सकता है।
अनेक रिटायर्ड अध्यापक और निजी स्कूलों में कार्यरत अनुभवी अध्यापक मूल्यांकन कार्य में स्वेच्छा से सहभागी हो सकते हैं, लेकिन शासन की अनावश्यक कठोर नीतियों के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। लगता है कि शासन ने तो सिर्फ मजबूर अध्यापकों का ही शोषण करने की प्रतिज्ञा ले रखी है।
मोबाइल आज की जीवनशैली का एक अनिवार्य अंग है। लेकिन मूल्यांकन के दौरान रोज मोबाईल भी बाहर रखवाना पूरी तरह अमानवीय है।
शासन की इन शोषणकारी नीतियों के कारण ही अध्यापक मूल्यांकन करने से कतरा रहे है। इसलिए अब जल्दी से जल्दी मूल्यांकन कार्य सम्पन्न करवाने के लिए कई जगह अधिकारी लोग नवनियुक्त संविदा शिक्षकों के ऊपर दबाव डालकर उनसे मूल्यांकन करवा रहे हैं। जबकि संविदा शिक्षक तीन साल का अनुभव ना होने के कारण अभी मूल्यांकन की पात्रता नहीं रखते हैं।
जिला केन्द्रों पर मूल्यांकन होने से केन्द्राध्यक्ष, विषय प्रमुख और डिप्टी को प्रतिदिन मोटा भत्ता मिलता है। इसलिए ये लोग नहीं चाहते कि इस व्यवस्था में सुधार हो। क्योंकि यदि अध्यापकों को ये काॅपियाँ घर ले जाकर चैक करने की स्वतंत्रता दी जाए तो इन फालतू अफसरों को मिलने वाली खैरात बंद हो जाएगी।

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].