Pages

समझौता नही केवल आदेश के लिये आंदोलन हो: रत्नेश मिश्रा

Saturday, 30 April 2016

अध्यापक एकता जिंदाबाद
भाई 5 से आंदोलन क्यों क्यों अध्यापको का डबल खर्च करवा रहे हो आंदोलन 1 से होना चाहिए सभी अध्यापक पहुचेगे क्योकि ये अब अध्यापको के अस्मिता की लड़ाई हो गई है
में समस्त मोर्चा के पदाधिकारियो से निवेदन  करूँगा की 1 से ही आंदोलन होना चाहिए अब सरकार के टाइम देने का समय नहीं है
सभी लोग तैयार हो जाए और 1 को रेलि के पस्चात भूख हड़ताल पर बैठ जाए तबी कुछ हो सकता है
मोर्चा के समस्त पदाधिकारी तैयार रहे 1 से ही भूख हड़ताल व आमरण अनसन  करने के लिये
अध्यापक एकता जिंदाबाद
अध्यापक मोर्चा जिन्दावाद
अरुण दुबे

1 मई भोपाल शाहजहाँ नी पार्क !
विशाल अध्यापक रेली !
अपने हितों की जंग मे शामिल होवे !
काम रोज़ आते हॆ और पूरे भी हौजाते हॆ जिनका मजा छनिक मात्र होता हॆ लेकिन कुछ काम ऐसे होते हॆ जो लगते ज़रूरी नही लेकिन दूरगामी नतीजे देते हे !
इसलिये सारे काम बाद मॆ!
1मई को भोपाल चलो ,
अब तो नियति की नियत साफ हे !
अंत नही ये क्रांति का आगाज हे !
हक तेरा और मेरा नही केवल,
देश का भी बनता हॆ !
अब दिखाना हे ,जनतंत्र की इस भूमि पर राजा वोह नही जनता हे !
चलो भोपाल भर दो भोपाल !
याद रहे 1 मई 2016 शाहजहाँ नी पार्क भोपाल !
सुबह की पहली किरण के साथ !
- विकास सक्सेना

Ratnesh Mishra
साथियो आप सबको यथायोग्य अभिवादन मै तीन रोज से आजाद अध्यापक संघ के सभी ऊर्जावान साथियो सहित प्रांताध्यक्ष की पोस्ट देख रहा हूँ
हमारे सभी साथी मोर्चा के १ मई को भोपाल मे
आयोजित कार्यक्रम को अध्यापक & संविदा
शिक्षक & गुरूजी के हितार्थ मानते हुये शुभकामनाएँ देते , बधाई देते , ईश्वर से प्रार्थना करते नजर आ रहे है.
जबकि मोर्चा मे शामिल कुछ अतिरिक्त
योग्यताधारी , डरपोक  जैसे
लोग आस को कोसने के अलावा कुछ नही कर रहे। क्या किसी संघ का दुष्प्रचार करके तुम अपने संघ का प्रचार कर पाओगे। जो आंदोलन करता है उसको समझ आता है कि आंदोलन क्या है?
कितनी व्यवस्थाएँ , सहभागिता , विश्वनीयता , पूर्व का व्यवहार , समर्पण , दमदार , दबंग और संघर्षशील टीम तब जाकर आंदोलन का पहला दिन शुरू होगा. ऐसे लोग जो हर असफलता को आस से जोड़कर आस के प्रति विश्वास
और टीम वर्क को बदनाम करना चाहते है उन्हे क्या लिखा जाये शब्द नही मिल रहा .हमने आमरण अनशन करके छठवे वेतनमान का आदेश जारी करा लिया और भरत भाई से दूरभाष पर चर्चा उपरांत गणना पत्रक भी
शीघ्र जारी करने माननीय मुख्यमंत्री जी ने
अधिकारियो को निर्देश दे दिये है.अब कुछ मोर्चा भी करके दिखाये कि जब तक स्थानांतरण नीति , बीमा , सी सी एल अवकाश की पात्रता , संविदा परिवीक्षावधि १ वर्ष और मानदेय दुगुना आदि के आदेश नही होते तब तक आंदोलन यथावत् चलेगा.किसी भी स्थिति मे नही उठेगे या तो मॉग पूरी होगी अथवा पत्नी की मांग का सिंदूर मिटेगा. समझौता नही केवल आदेश होने के लिये आंदोलन हो तो मेरी ओर से भी दिली शुभकामनाएँ कि आप सफल हो जय हिंद ।।

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].