उन्हें आदत है ना देने की , हमें आदत है छीन लेने की .....
हर जोर जुल्म की टक्कर मेंसंघर्ष हमारा नारा है।छंटवे वेतनमान के विसंगति रहित आदेश आज दिनांक तक जारी नहीं होने से आम अध्यापकों में घोर निराशा को देखते हुए अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने तय किया है की यदि विसंगति रहित आदेश जारी नहीं होते हैं तो आंदोलन किया जायेगा।(आंदोलन कार्यक्रम )(1) समस्त शासकीय कार्यों का वहिष्कार।(सिंहस्थ से जुड़े कार्यो को छोड़कर)(2) ब्लाक स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम SDM/TEHSILDAR को ज्ञापन।(3) जिलास्तर पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन।
(4) 1 मई 2016 दिन रविवार को प्रदेश स्तर पर भोपाल में असंतोष धरना/ रैली।विदित हो कि छंटवे वेतनमान का नगद भुगतान अप्रैल 2016 से देने का फैसला मंत्री परिषद द्वारा 5 जनवरी को लिया गया था।जो अप्रैल मे आदेश होने पर ही सम्भव है।विगत 4 माह में विसंगति रहित आदेश जारी कराने हेतु,अनेकों चर्चा एवं ज्ञापन के क्रम में आज भी मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,लोक शिक्षण के अधिकारियों एवं मध्यस्थता करने वाले श्री शिव चौबे जी को ज्ञापन देकर चर्चा की गई।परंतु विसंगति रहितआदेश जारी करने के सम्बन्ध में कोई संतोषजनक उत्तर न मिलने पर संयुक्त मोर्चे के घटक दलों की सहमति से आंदोलन की घोषणा की गई है।प्रदेश के 3 लाख अध्यापकों तथा समस्त संघ/संगठनों से आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई है।आवाज दो हम एक है ।
ब्लाक एवं जिला मुख्यालय में उपस्थित समस्त महिला पुरूष अध्यापकों से आग्रह है कि आज का ज्ञापन कार्यक्रम आपका अपना कार्यक्रम है
और बिना किसी पूर्वाग्रह के अध्यापक हित में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे ।
भरी दुपहरी में भी आपका हौसला कम नहीं होना चाहिए ।
आपका हौसला ही हमारी शक्ति है ।
यदि आप सचमुच में छठवा वेतन बिसंगति रहित चाहते है तो घर में बैठकर व्हाटस एप चलाने से कुछ नहीं होगा ।
सब को मैदान में कूदना पडेगा ।
यह कार्य एक अकेले का नहीं है सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी पडेगी ।तभी आप अपने विजय को सुनिश्चित कर सकेगे ।
आपस में चाहे जितने मतभेद हो किन्तु लडाई के मैदान में हम सब एक है और एक रहेगे । सभी अध्यापक हित चाहते है फिर कोई कारण एकता में बाधक नहीं होना चाहिए ।
प्रदेश के लाखो अध्यापकों एवं उनके परिवार के अन्तर आत्मा की पुकार है कि आइए अब हम सब मिलकर अध्यापकों के साथ होने वाले शोषण का अन्त करें ।
मतभेद के वावजूद आइए एकता का दीप जलाये और ए जो अध्यापकों के लिए आन्दोलन का आगाज किया गया है उसे सफल बनाये ।
यह एक आम अध्यापक की आवाज है ।
अरविंद दीक्षित
सदस्य
अध्यापक संयुक्त मोर्चा
No comments:
Post a Comment