आदरणीय आम अध्यापक साथियो
सभी को प्रणाम
मुश्ताक खान और सुबोध झरिया की मजबूत टीम का साथ और संयुक्त मोर्चे के प्रदेश प्रभारी होने के नाते में सभी एवं श्री मनोहर दुबे,राकेश नायक विश्वेश्वर झरिया किशोर तिवारी अशोक बाजपाई नवजीत सिंह संतोष निम्भोलकर मनोज आर्य जैसे समस्त उर्जावान साथियो के रहते इस बार हम मिलकर अपने अधिकार प्राप्त करेंगे।
आप सभी आगामी रणनिति को पूर्व की भाँती सफलता का स्वाद चखाते रहे में आप सभी से सहयोग की अपेक्षा करता हूँ।
आदरणीय अध्यापक साथियों
प्रदेश के सभी अध्यापक भाइयों/बहनों आपसे एक निवेदन है कि अपने हक़ की आवाज को बुलन्द करने
आप सभी अपने अपने जिलों में अध्यापक संयुक्त मोर्चे के जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी आवाज बुलन्द करें।
25 अप्रैल 2016 के दिन आप सभी मिलकर एकता का इतिहास रचें।
साथियों हमारी एकता ,अध्यापक संवर्ग की सभी मांगों को पूर्ण करने में सफल होगी।
आओ हम सब मिलकर अपनी आवाज बुलन्द करें।
ब्रजेश शर्मा
प्रांताध्यक्ष
अध्यापक संयुक्त मोर्चा म.प्र.
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल मे है ।
No comments:
Post a Comment