🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आई टी सेल
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश
💥"समान स्कूल व्यवस्था 💥
के लिये राष्ट्रीय सम्मेलन"
💥शासकीय स्कूल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विगत वर्ष माननीय उच्च न्यायलय इलाहाबाद ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेशित किया था कि सरकारी खजाने से पैसा पाने वाले हर उस व्यक्ति के लिए अपने बच्चों को शासकीय स्कूल में पढ़ाना अनिवार्य होना चाहिए। अर्थात जिला प्रशासन के कलेक्टर/अन्य अधिकारी हों या माननीय न्यायधीश महोदय या माननीय मुख्यमंत्री महोदय सबको अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्ति हेतु उसी शासकीय स्कूल में भेजना होगा जहां आम गरीब मेहनतकश लोगों के बच्चे पढ़ते हैं।
💥 माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के इस फैसले को पूरे देश में लागू करवाने के लिए 9 अप्रैल 2016 (शनिवार) को इलाहाबाद (उ.प्र.) में "अखिल भारत शिक्षा अधिकार मंच" द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
💥स्थान- साधना सदन (निकट सेन्ट जोसेफ कॉलेज), ताशकन्द रोड, इलाहाबाद (उ.प्र.)।
दिनांक - 9अप्रैल 2016 (शनिवार)
से
दिनांक - 11अप्रैल 2016(सोमवार)
💥 राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश जी यादव व प्रांतीय महासचिव श्री दर्शन जी चौधरी के नेतृत्व में संघ का प्रतिनिधि मंडल "शिक्षा क्रांन्ति यात्रा" के मुख्य उद्देश्य शिक्षा के गुणात्मक सुधार हेतु शिक्षा के निजीकरण-व्यावसायीकरण के खिलाफ समान शासकीय शिक्षा पद्धति लागू किये जाने संबंधी मांग को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता से अपने विचार व्यक्त करते हुए उठाएगा .....
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
सौजन्य से-
सियाराम पटेल
प्रदेश मीडिया प्रभारी
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-
9179753640, 9407549240
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment