-:समाधान से हुआ रूबरू सीतासार:-
"समाधान " तलाश एक सच की
उद्देश्य:-समाधान ग्रुप जिसका उद्देश्य हमेशा सच का साथ देना एवं हर संघ के कार्यों पर पैनी नजर के साथ -साथ उनकी जानकारी हर आम साथी तक पहुचाना है! साथ ही जिन समस्याओं का समाधान आपस मे मिलकर निकाला जा सके उसे मूर्त रूप देना है!!
शुरूआत:- साथियों यह भी अजीब संयोग है मैने एक साथी को जिनसे मै सिर्फ सोसल मीडियॉ से जुडा था हमेशा उनकी बेवाक सच्चाई एवं सत्य को निडरता से रखने का हौंसला देखकर मुझे प्रोसाहन मिलता !
एक दिन अचानक उन्हौने सभी ग्रुपों को लेफ्ट कर दिया वह व्यथित थे किसी बात पर , मुझे यह सब देख कर निराशा हुई फिर मैने भाई जोगेन्द्र जी से कारण पूछा उसके बाद बातो बातो मे समाधान की भूमिका बनी ग्रुप की कार्यप्रणाली को मूर्त रूप देने के लिए हमे एक टीम की जरूरत थी , टीम की खोज मकसूद अंसारी जी एवं प्रशान्त तिवारी जी पर खत्म हुई !!
जो बहुत ही एक्टिव एवं सच के साथी है, यह भी संयोग ही था कि हम चारो साथी विभिन्न पद वाले रहे जिसका हमे बहुत लाभ मिला !!
10/11/2015 को समाधान सबके सामने मेहमान लेकर तैयार था , पहले शुरूआत मे रूझान कम था सभी का परंतु कुछ ही दिनो मे समाधान की एक अलग पहचान बन गई !!
समाधान की तर्ज पर कई ग्रुप बने !
एक बुरा वक्त भी आया प्रशॉन्त जी निजी कारणो से ग्रुप को अलविदा कह गये , चार की जगह तीन सदस्य ही बचे काम ज्यादा टीम कम इसी के चलते भूपेन्द्र मेहरा जी एवं उनके बाद अफसार खान जी को समाधान टीम मे लिया !
हमारी टीम ने हर समय देखा बुरे से बुरा वक्त एवं धमकियॉ भी सुनी , अक्सर उलाहना भी मिली परंतु इन सबसे ज्यादा समाधान को आम साथियों की सराहना एवं अपार सहयोग मिला जिसके हम आभारी है ! साथ ही संघों के पदाधिकारियों ने हमारे कार्य की सराहना की क्योकि कही न कही उन्हे भी घर बैठे एक ही समय मे हजारो साथियों से जुडने का जरिया मिला!!
समाधान को विस्तृत बनाने के लिए तीनो जगह fb, hike, whatsapp पर तैयार किया सबाल जबाव के लिए whatsapp उचित लगा एवं इसका लाभ भी पर्याप्त मिला !
कार्यप्रणाली:- समाधान ग्रुप पर हर रविवार रात्रि ८:०० से १०:०० तक संघ के पदाधिकारियों से सबाव जवाब का कार्यक्रम रखा जाता है एवं समाधान ग्रुप के मेहमान की सूचना पूर्व मे ही सुनिश्चित कर दी जाती है साथ ही सवाल आमंत्रित किये जाते है , जब कार्यक्रम चालू होता है तो जहॉ से हमे सवाल प्राप्त होते है वही पर जबाव पोस्ट कर दिये जाते जबाव पर भी प्रतिप्रश्न किये जाते है !!
कई पदाधिकारियों की सोच एवं उनकी कार्यप्रणाली को समाधान ने सबके समक्ष रखा !!
कई बार तो मेहमान बनने के लिए पदाधिकारियों ने स्पष्ट मना कर दिया !!
!!कारण सच का सामना !!
नियम:-
१- समाधान ग्रुप मे प्रत्यक्ष रूप से कोई सदस्य डिबेट नही कर सकता!
२- आपके सवाल सिर्फ टीम के द्वारा रखे जायेगें!
३- समाधान ग्रुप पर किसी भी तरह की पोस्ट सर्वथा वर्जित है!
४- समाधान पर पोस्ट करने पर रिमूव कर दिया जाता है चाहे वह सदस्य किसी संघ विशेष का पदाधिकारी हो या आम साथी!
समाधान टीम परिचय:-
१- जोगेन्द्र द्विवेदी जी
२-मकसूद अंसारी जी
३-अफसार खान जी
४-भूपेन्द्र मेहरा जी
५-सीताराम(सुर्यकॉन्त) विश्वकर्मा
No comments:
Post a Comment