अवकाश पर प्रतिबंध माह 14 अप्रैल2016 से 31 मई 2016 तक 2016
मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय भोपाल के पत्र दिनांक 31 मार्च 2016 के द्वारा “ग्राम उदय से भारत उदय” अभियान की तैयारियां के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए है. उक्त अभियान दिनांक 14 अप्रैल 2016 से दिनांक 31 मई 2016 तक संचालित किया जायेगा.
अतः इस अवधि में जिले के सभी विभागों के अधिकारियो/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबन्ध रहेगा. इसके साथ ही किसी विशेष परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता होने पर जिला अधिकारियो के द्वारा अधोहस्ताक्षरकर्ता की पूर्व अनुमति/स्वीकृति प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ा जा सकेगा तथा अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सभी विभागों के तहसील/विकास खण्ड स्तरीय अधिाकरी/कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति कर सकेंगे.
No comments:
Post a Comment