अपने हक़ की आवाज को करें बुलंद
****************************
आंदोलन के अगले चरण में
-------------------------------------------
25अप्रैल को रचें इतिहास
--------------------------------------------
साथियों
सादर वंदे
संयुक्त मोर्चे की प्रथम चरण की अपार सफलता निश्चित कुछ साथियों को पच नहीं पाई।
सोशल मीडिया पर लगातर प्रसारण किया जा रहा है कि गणना पत्रक आज जारी होगा या कल जारी होगा।
आंदोलन से कुछ नहीं होगा।
ये ख़बरें आपको भ्रमित करने हेतु हो सकती है।
साथियों आपकी एकता की ताकत सब कुछ करा सकती है।आप सभी अध्यापक साथी पूरी एकता के साथ 25 अप्रैल2016 के आंदोलन के दूसरे चरण में शामिल हों।
गणना पत्रक भी जारी होगा और विसंगति भी दूर होगी।समूह की शक्ति बहुत बड़ी ताकत होती है।
साथियों अपने हक़ की आवाज को बुलन्द करें।प्रदेश का अध्यापक किसी का बंधक नहीं है।आप सभी से अपील है कि संघ और संगठन के बंधन से आजाद होकर अपने हक़ की आवाज को बुलन्द करने आगे आएं।
25 अप्रैल 2016 को रचें इतिहास।अपने जिले के कार्यक्रम को बनायें ऐतिहासिक।जिले के सभी साथी /बहने इसमें शामिल हों यह प्रयास करें।
आपकी एकता सफलता की ग्यारंटी है।
हम सफल होंगें यह विश्वास रंखे।
याद रखे रखें और यादगार बनावें
हर जोर जुल्म की टक्कर में,
संघर्ष हमारा नारा है।
हम लड़ेंगें-------और जीतेंगे
अशोक कुमार देवराले
प्रांतीय सदस्य
अध्यापक संयुक्त मोर्चा म.प्र.
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment