सिंहस्थ का ट्रैफिक प्लान लागू,जानें कहां से मिलेगी उज्जैन में एंट्री:
देवेन्द्र माहेश्वरी उज्जैन
9098490931
उज्जैन.सिंहस्थ का ट्रैफिक प्लान मंगलवार से लागू कर दिया गया है। लोग मेला क्षेत्र में अब वाहन लेकर नहीं घूम सकेंगे। नो व्हीकल जोन व्यवस्था भी ल यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। ऐसे में फ्रीगंज से जा सकेंगे। वापस आना हो तो उन्हें जीरो पाइंट ब्रिज से आना होगा। सिंधी कॉलोनी व लोति स्कूनीलगंगा मार्ग का भी इसी तरह वन-वे के रूप में जरूरत अनुसार उपयोग किया जाएगा।
सामान्य दिनों में यह रहेगी व्यवस्था
शाही स्नान के दिन छोड़कर सामान्य दिनों में भूखी माता, रणजीत हनुमान पर वाहन पार्क होंगे। यहां से मेला क्षेत्र में पैदल जा सकेंगे। उदाहरण बतौर इंदौर रोड, देवास रोड, मक्सी रोड से आने वाले वाहन चालक सामान्य दिनों में सांवराखेड़ी सैटेलाइट टाउन से भूखी माता तक वाहन ले जा सकेंगे। इसी तरह नागदा-उन्हेल, आगर रोड से आने वाले लोग सबसे नजदीक रणजीत हनुमान तक वाहन लेकर पहुंचे सकेंगे।
इन मार्गों पर रहेगी पाबंदी
पुराने शहर में बेगमबाग, कमरी मार्ग, केडी गेट, जूना सोमवारिया, शंकराचार्य चौराहा, दत्त अखाड़ा, लाल पुल, जयङ्क्षसहपुरा, नृसिंह घाट मार्ग, चिंतामण मार्ग नो व्हीकल जोन रहेगा। यहां किसी तरह के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। स्थानीय रहवासियों के लिए भी क्षेत्र के नजदीक पार्किंग स्टैंड बनाए गए हैं।
यहां चलेंगे दो पहिया वाहन
इंदौरगेट से दौलतगंज, नई सड़क, अंकपात मार्ग पर दोपहिया वाहन चल सकेंगे। इन पर रोक-टोक नहीं रहेगी।
यहां चलेंगे चार पहिया वाहन
आगर रोड व आसपास का एरिया छोटे चौपहिया वाहनों के लिए रहेगा।
फ्रीगंज फ्री व्हीकल जोन
शहरवासियों के लिए अच्छी बात यह रहेगी कि नए शहर फ्रीगंज को पूरी तरह से फ्री व्हीकल जोन रखा गया है।
ऐसे आ सकेंगे वाहन
इंदौर रोड, देवास रोड व मक्सी रोड से आने वाले श्रद्धालु सांवराखेड़ी सैटेलाइट टाउन तक जा सकेंगे। यहां से स्नान घाट महज 600 मीटर दूर है व महाकाल मंदिर 2.8 किलोमीटर दूर ही है। स्नान के बाद रामघाट से हरसिद्धि होते हुए महाकाल दर्शन को जा सकेंगे। सांवराखेड़ी सैटेलाइट टाउन भरने पर इंजीनियरिंग कॉलेज और देवासरोड लालपुर पर भी सैटेलाइट टाउन बनवाए हैं। इनके भरने पर भी सांवेर तक 9 स्थान शनि मंदिर, चौधरी का ढाबा, निनौरा, पंथपिपलई, सांवेर तक पार्किंग रहेगी।
आगर रोड से आने वाले वाहन कमेड़ सैटेलाइट टाउन पर रुकेंगे। यहां से लोक परिवहन के वाहनों से पंवासा, मक्सी रोड ब्रिज से होते हुए आरटीओ तिराहा होते हुए सांवराखेड़ी या फिर भूखी माता तक छोड़ेंगे।
40 प्रतिशत श्रद्धालु इंदौर रोड से आएंगे
मेले में आने वाले यात्रियों में सर्वाधिक इंदौर रोड से आएंगे। पुलिस का मानना है कि करीब 40 फीसदी इसी मार्ग से मेेले में पहुंचेगे। रविवार को इंदौर-उज्जैन पुलिस की संयुक्त बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। इंदौर पुलिस भी सिंहस्थ के दौरान पूरे समय सतर्क रहेगी। भारी वाहनों को अन्य रूटों पर डायवर्ट किया जाएगा।
देवासगेट बस स्टैंड बंद, सैटेलाइट से चलेंगी बसें
न ए ट्रैफिक प्लॉन के तहत 19 अप्रैल से देवास गेट बस स्टैंड बंद हो जाएगा। आगर मार्ग, नागदा, उन्हेल, बडऩगर सहित अन्य मार्गों की बसें उज्जैन नाकों पर बनाए गए सैटेलाइट टाउन पर ही रुकेंगी। यहां से लोकल वाहन से यात्री आ सकेंगे।
नानाखेड़ा स्टेडियम से बसें
इंदौर, देवास व मक्सी से आने वाली बसें सांवराखेड़ी सैटेलाइट टाउन के समीप तक आ सकेंगी। बसों को नानाखेड़ा बस स्टैंड की बजाय नानाखेड़ा स्टेडियम में रोका जाएगा। यहीं से एक महीने बसों का संचालन होगा।
बुजुर्गों के लिए शाही स्नान पर चलेंगे ई-रिक्शा
शाही स्नान के दिन बुजुर्गों और नि:शक्तजन के लिए ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा। ई-रिक्शा पर बुजुर्गों के लिए बोर्ड तथा नि:शक्तों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा रहेगी। ये चार रूट पर चलेंगे।
- लालपुल से नृसिंहघाट होते हुए हरसिद्धि तक आएंगे।
- जूना सोमवारिया से ऋणमुक्तेश्वर रणजीत हनुमान होते हुए कार्तिक चौक।
- नानाखेड़ा बस स्टैंड से सांवराखेड़ी होते हुए लाल पुल तक पहुंचेंगे।
- चौथा रूट बडऩगर मार्ग से मुल्लापुरा, भूखीमाता रहेगा।
एक नजर में...
- 34 रूट बनाए गए हैं सिंहस्थ मेला क्षेत्र में आने के लिए
- 1550 वाहन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रहेंगे
- 400 सिटी बस तथा 900 मैजिक एवं 250 ई रिक्शा चलेंगी
- 500 सिटी बस भी इंदौर-उज्जैन रूट पर दौड़ेंगी
-14000- हजार लोगों को मिलेगी वाहन पास की सुविधा
ऐसी है तैयारी
- शहर में नो व्हीकल जोन में 14 हजार लोगों को वाहन पास दिए जा रहे हैं।
- शाही स्नान वाले दिन ज्यादातर मार्ग पर पैदल व्यवस्था रहेगी।
- अखाड़े, अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया, आम नागरिक, इमजेंसी सेवा सहित अन्य आवश्यक लोगों के लिए डेढ़ लाख वाहन पास बनाए गए हैं।
- शहर के प्रमुख स्थानों पर वीडियो वॉल लगाई गई है। इस वॉल में वेलकम टू उज्जैन के साथ ही प्रमुख स्थानों की जानकारी व अन्य महत्वपूर्ण बातें स्क्राल के रूप में चलेगी, जिसे पढ़कर यात्री गंतव्य व ट्रैफिक के बारे में जान सकेंगे।
लोगों की सुविधा अनुसार प्लान
लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही सिंहस्थ मेला अवधि के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। शाही स्नान को छोड़कर सामान्य दिनों में शहरवासियों को कोई असुविधा नहीं होगी, इसके लिए पूरे प्रयास किए गए हैं। शहरवासी ट्रैफिक नियमों का पालन कर प्लान में सहयोग करें।
एमएस वर्मा, एसपी
No comments:
Post a Comment