इस योजना को लागू करना चाहिये । संकुल स्तर पर मीटिँग रखकर सबसे आवेदन अपने अपने हाथ से लिखकर साधारण डाक से एक साथ तीनोँ कार्यालय को पोस्ट करेँ ।घर बैठे बैठे आंदोलन का इससे अच्छा तरीका कोई नहीँ ।। केवल 15 रुपये से काम चल जायेगा ।।अपने अपने मन की बात , माँगे लिखेँ ।
मैँ समझता हूँ कि अध्यापक एक शिक्षित और समझदार कर्मचारी वर्ग है । अपनी माँगोँ के लिये आंदोलन करना भी उचित है । पर अब नये तरीके ईजाद करना होँगे । रोज रोज सडक पर उतरना डण्डे खाना अब पुराना और जिल्लत भरा काम है । फजीदा वाला ।
.
एक साथ एक दिन एक समय चार लाख अध्यापक अपनी मांगोँ का आवेदन या अपने अपने मन की बात लिखकर आवेदन CM के नाम और प्रतिलिपि PMO कार्यालय , और राष्ट्रपति कार्यालय को बनाकर भेजेँ ।
काफी असरदार सिद्ध होगा ।अध्यापक नेताओँ की मोनो पॉली खत्म होगी । एकता का प्रदर्शन होगा । वायदा न निभाने वाले की किरकिरी भी ।।हो सकता है यदि चार लाख खो ऐसा एक साथ कर पायेँ तो गिनीज बुक मेँ भी नाम दर्ज हो जाये ।
सिँहस्थ के माध्यम से भी माँग रखना अच्छा तरीका है ।
.
ऐसे ही कई तरीके खोजने होंगे ।
- अध्यापक
No comments:
Post a Comment