🌹सादर वंदन🌹
आज की पाती राज्य अध्यापक संघ के नाम.....📝
भाई जगदीश यादव जी प्रांताध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ आपके द्वारा नीजीकरण के संदर्भ में शिक्षा क्रांति यात्रा चलाई जा रही है जो अच्छी पहल है।आपकी इस यात्रा की सराहना करता हू।ये भी बहुत जरुरी है।आप साथ ही निम्न बिन्दुओ जैसे विसंगतिरहित गणना पत्रक ,स्थानांतरण नीति ,संविलियन जैसे गंभीर मुद्दो पर भी फोकस करे।
मुख्य मांगो को प्राथमिकता में लेकर उनका सरकार से निराकरण करवाये।
तभी आपकी कार्यशैली में निष्पक्षता आयेगी।फिर आपकी इज्जत विपक्ष भी करेगा।आदरणीय जगदीश जी आप आम अध्यापक बनकर निष्पक्ष कार्यशैली अपनाकर एक आंदोलन खड़ा करते है।तो, मै सोचता हूं।कि आपके साथ कारवा होगा।
आप किसी के मोहताज नही वरन अनेक संगठन आपके नेतृत्व में काम करते दिखाई देगे।अभी भी समय है।आप आज भी आसमान की बुलंन्दियों को छू सकते हो।म.प्र. के कोने कोने में आपके द्वारा पूर्व में किये गये आंदोलनो के चर्चे है।आपके पास अनुभव है।
अभी उठो ...जागो ..मोह माया बन्धनों से मुक्त होकर निष्पक्षता से मैदान सभांलते हुये मुख्य मांगो को केन्द्रित कर उनका निराकरण करवाओ......कल भी आपका था लेकिन सत्तारुपी स्वार्थ आपके कल में रुकावट था ....आज को अपना बनाओ....और निष्पक्षता के बाण चलाओ....न रहेगे रावण...न रहेगे..दुर्योधन...!
ये आपके लिये मेरी राय है।
🙏कौशल क्रांतिकारी चम्बल🙏
No comments:
Post a Comment