सभी सम्मानीय अध्यापक भाईयों///बहिनों संयुक्त मोर्चा के साथियों से हाथ जोड़ कर
निवेदन-------------
दिनांक--------25/4//2016
स्थान------टैगोर पार्क खरगोन
समय-----दोपहर 4,०० बजे
सभी भाईयों/ बहिनों /से अनुरोध हैं की अधिक -अधिक संख्या में इस प्रांतीय अव्हान के दुसरे चरण के अध्यापक हितों के कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिये सभी अपने --अपने स्तर से साथियों को सूचना करें ।मोबाइल से सम्पर्क करें ।और महिलाओ अध्यापक बहिनों से भी अनुरोध हैं की आप सबको आम अध्यापक की हितों विशेषकर आगे आना होगा क्योंकी मातृत्व शक्ति ही संसार की शक्ति हैं
आगे आप सब खुद समझदार हैं और सभी साथियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से जो ज्ञापन------------------माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला मुख्यालय पर ---------
जिला कलेक्टर खरगोन को ज्ञापन
सौपा जायेगा ।
ज्ञापन की प्रमुख मांगे-----
(1)शिक्षा विभाग में संविलियन करना ।
(2)छंटवे वेतनमान गणना पत्रक विसंगति रहित अविलम्ब जारी
किया जाऐ।
एवं अन्य मांगों के सम्बन्ध में प्रांत के समस्त जिलों में एक ही प्रारूप में ज्ञापन दिया जायेगा ।
अत: इस तारतम्य में टैगोर पार्क में अधिक -अधिक संख्याबल के साथ समस्त ब्लॉको से जिला मुख्यालय पर पधार कर इस कार्यक्रम में उपस्थिति होने की सभी साथीगणो से आशा एवं उम्मीद करते हैं
जय हिन्द --जय भारत
अध्यापक एकता जिन्दाबाद
अध्यापक संयुक्त मोर्चा
जिन्दाबाद --जिन्दाबाद
जिला--खरगोन
जयश्री कृष्णा🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
No comments:
Post a Comment