उज्जैन शिक्षा क्रान्ति यात्रा का विहंगम दृश्य।
प्रदेश के 27 वे जिले में प्रवेश करते हुए चामुंडा चोराहे के समीप प्रेमछाया परिसर में अपनी विशेष भव्यता और उद्देश्य की पराकाष्ठा की और बढ़ते दिखी।
हजारो अध्यापको की उपस्थिति में एक। विशाल चिंतन सभा के माध्यम से शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ सभी वक्ताओं ने आव्हान किया। और आने वाले समय के खतरे से अवगत करवाया ।
साथ ही कर्तव्यों के साथ अधिकारो को लेकर शिक्षा विभाग में विलय , नियमित पेंशन और शिक्षको को गैर शैक्षणिक कामो से मुक्ति के साथ समान काम के बदले नियुक्ति तिथि से ही सामान वेतन ,अनूकम्पा नियुक्ति का सरलीकरण,
बीमे का लाभ जैसे मुद्दों को उठाया गया।
उज्जैन जिले के हजारो अध्यापको गरिमा मय उपस्थिति के साथ अनेक जिलो से पधारे प्रदेश एवम् जिला पधाधिकारियो की विशेष उपस्थिति से यह कार्यक्रम हम सबके लिए संघर्ष के पर्याय भाई मुरलीधर पाटीदार जी ।
ओजस्वी वक्ता भाई दर्शनशिंग चौधरी जी एवम् प्रांताध्यक्ष श्री यादव
प्रदेश महिला प्रमुख बहन सुषमा खेमसरा जी के विशेष मार्गदर्शन में उज्जैन जिला अध्यक्ष शेख मो.हनीफ जी की पूरी टीम को इस सफलतम कार्यक्रम के लिए बधाई।
भारत भार्गव
सुरेश यादव
एच एन नरवरिया
सियाराम यादव
प्रदेश मिडिया प्रभारी
देवेन्द्र शर्मा
संभागीय मिडिया प्रभारी
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश
No comments:
Post a Comment