Pages

सविंदा साथी अवश्य पढ़ें : अर्चना यादव

Wednesday, 20 April 2016

संविलयन विषय पर राज्य अध्यापक संघ रतलाम के जिलाध्यक्ष श्री सुरेश यादव जी से अर्चना यादव की सीधी बात:-

सविंदा साथी अवश्य पढ़ें।

प्रश्न1⃣ब्रजेश यादव-श्रीमान संविलियन के लिए किन किन document की फ़ाइल तैयार करनी है और किस प्रकार एवं किन विभागों से सत्यापन होगा

उत्तर :- केवल आप को वस्तुपरक मूल्यांकन के फार्म ,की पूर्ति करना है ,उसमे आप की शैक्षणिक योग्यता,और प्रशिक्षण की अंकसूची ,की अभीप्रमाणित छाया प्रति , प्रथम नियुक्ति आदेश लगाना है ।
उसके बाद आप वस्तुपरक मूल्यांकन फार्म की पूर्ति करनी होगी। जिसमे आप के तिन वर्ष के कार्यकाल का विवरण होगा जिसे संकुल प्राचार्य प्रमाणित करेंगे । इसमें विद्यालय का रिजल्ट भी रहेगा । सत्यापन प्राचार्य करेंगे ,और फिर सम्बन्धीत जनपद पंचायत और जिला शिक्षा अधिकारी या सहायक आयुक्त के माध्यम से फ़ाइल जिला पंचायत में जायेगी ।यह प्रक्रिया हमारे लिये नहीं है कार्यालयीन कार्य है।

प्रश्न2⃣बी.एल.मेनारिया भाटोली- संविदा से अध्यापक संवर्ग में संविलियन के लिए किन किन दस्तावेजों की फाइल में शामिल करना हैं ?
संविदा से अध्यापक संवर्ग में संविलियन के आदेश अधिकतम समय सीमा कितनी हैं यानी फाइल लगाने के कितने समय बाद आदेश मिलते हैं ? (अधिकतम या न्यूनतम समय  सीमा यदि कोई हो?)

उत्तर :-  केवल आप को वस्तुपरक मूल्यांकन के फार्म ,की पूर्ति करना है ,उसमे आप की शैक्षणिक योग्यता,और प्रशिक्षण की अंकसूची ,की अभीप्रमाणित छाया प्रति , प्रथम नियुक्ति आदेश लगाना है ।
उसके बाद आप वस्तुपरक मूल्यांकन फार्म की पूर्ति करनी होगी। जिसमे आप के तिन वर्ष के कार्यकाल का विवरण होगा जिसे संकुल प्राचार्य प्रमाणित करेंगे । इसमें विद्यालय का रिजल्ट भी रहेगा । सत्यापन प्राचार्य करेंगे ,और फिर सम्बन्धीत जनपद पंचायत और जिला शिक्षा अधिकारी या सहायक आयुक्त के माध्यम से फ़ाइल जिला पंचायत में जायेगी ।यह प्रक्रिया हमारे लिये नहीं है कार्यालयीन कार्य है। दरस्तावेज पूर्ति के बाद कोई अधिकतम या न्यूनतम की समय सिमा नहीं है ।

प्रश्न3⃣वंदना बाधवार-Samvilian ka form kitne copy mai ready karna hai please meri help kijiyega

उत्तर :-  केवल आप को वस्तुपरक मूल्यांकन के फार्म ,की पूर्ति करना है ,उसमे आप की शैक्षणिक योग्यता,और प्रशिक्षण की अंकसूची ,की अभीप्रमाणित छाया प्रति , प्रथम नियुक्ति आदेश लगाना है ।
उसके बाद आप वस्तुपरक मूल्यांकन फार्म की पूर्ति करनी होगी। जिसमे आप के तिन वर्ष के कार्यकाल का विवरण होगा जिसे संकुल प्राचार्य प्रमाणित करेंगे । इसमें विद्यालय का रिजल्ट भी रहेगा । सत्यापन प्राचार्य करेंगे ,और फिर सम्बन्धीत जनपद पंचायत और जिला शिक्षा अधिकारी या सहायक आयुक्त के माध्यम से फ़ाइल जिला पंचायत में जायेगी ।यह प्रक्रिया हमारे लिये नहीं है कार्यालयीन कार्य है।
कम से कम 4 प्रति में और फिर स्थानीय स्तर पर जितने फार्म भरने का कहे आप के अधिकारी ।

प्रश्न4⃣अजय गुप्ता-
क्या sss की परिवीक्षा अवधि पूरी होने के 6 माह पहले से वस्तुपरक मूल्याङ्कन फार्म जमा होने का कोई नियम है qki
मेरे जिले छतरपुर में हटवारा संकुल में संविदा साथियो के वस्तुपरक मूल्याङ्कन फार्म जनवरी में जमा हो गए थे पर जब मेने मेरे संकुल में इस वावत जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि 3 साल पूरे होने के बाद ही  प्रक्रिया शुरू होगी
प्लीज
सर  sss  के संविलियन से संवंधित  नियमो को स्पस्ट करें🙏🙏

उत्तर:- तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद ही फार्म की पूर्ति और कार्यवाही प्रारम्भ की जाती है , आप के संकुल से सही जवाब दिया ।

प्रश्न5⃣अजय गुप्ता-संविदा का संविलियन होने के लिए सरकार की तरफ से कुछ समय सीमा निर्धारित है क्या ??
क्यू कि किसी निकाय में शीघ्र
एवं किसी निकाय में विलम्ब से आदेश होते हैं?

उत्तर:- इसके लिए कोई समय सिमा तय नही है । समय लगने के पीछे स्थानीय वजहे हो सकती हैं।

प्रश्न6⃣गोपेन्द्र सिंह परमार-श्रीमान जी क्या संविदा अवधि (3वर्ष)पूरी करने के बाद अध्यापक संवर्ग में संविलियन के समय पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है ?

उत्तर:- पुलिस वेरिफिकेशन की कोई आकश्यक्ता नहीं होती । आप पर कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ यह प्राणिकरण आप के प्राचार्य करेंगे ।

प्रश्न7⃣Laxman dhodke - samay pura 3 sal hone par adhyapak banne me kitna samay lgta hai 1 ya 2 ya 4 mahine?

उत्तर:- कोई समय सिमा तय नहीं है ।

प्रश्न8⃣भरत माहेश्वरी-क्या संविदा अव्धी पुरी होने पर संविलियन के लिये  हाई स्कूल , हायर सेकेंडरी का रिसल्ट अच्छा होना चाहिये क्या result. की शर्त बाध्य है ओर यदि है तो result. कितने प्रतिशत होना चाहिये !

उत्तर:-जी हाँ जिस भी कक्षा में आप ने अध्यापन करवाया है उसका रिजल्ट देना होगा ।सम्मानजनक रिजल्ट आवश्यक है ।

प्रश्न9⃣दीपक जैन-Kya yadi meternity abcash sambitha time mai milta hai to sambilion time bhi badta hai yanhi

उत्तर:- नहीं संविदा अवधि उसी स्थिति में बढेगी जब आप की सेवाओ को अकार्य दिवस घोषित किया गया हो । अर्थात बिना, बिना सुचना के अनुपस्थिति घोषित नहीं कर दी गई हो।

प्रश्न🔟 संदीप कुमार जैन fb से-संविदा शिक्षकों पर कौन कौण से विशेष नियम लागू होते है जो अध्यापक स. अध्यापक पर लागू नहीं होते।।

उत्तर :- सिर्फ कुछ नियम की शिक्षक के सामान अवकाश नहीं मिल सकते ,और संविदा शिक्षक की सेवा समाप्त की जासकती है ,जबकि अध्यापक की सेवा बड़ी अनुसाशन हीनता होने के बाद ही हो सकती है ।

प्रश्न1⃣1⃣ 8602092414-second coucling k mahila samvida shikshak ko nikay badalne ka moka kese milega. kyuki first valo ko mila tha?

उत्तर :-यह  सुविधा दूसरी भर्ती या कॉउंसलिंग  के दौरान नहीं दी गयी थी

Archana Yadav: क्यों नही दी गई इसकी कोई वजह
सुरेश यादव: यह जानकारी नहीं है मुझे

प्रश्न1⃣2⃣रूपसिंह पटेल sss3
प्र-संविदा वालो को स्थानांतरण,दोगुना वेतन,संविदा अवधि 2 वर्ष इनमे से क्या मिलेगा?

उत्तर :- में झूठ नहीं बोलता भले आप को पसंद न आये ,ऐसी कोई कार्यवाही अभी नहीं चल रही है ।

प्रश्न1⃣3⃣कृष्णलाल जी-Sir  Kya Samvilyan awdhi arthat 3year ka 1 incriment aap ka ras dilwane ki kosis karega kyoki 1998 se2007 ke sathiyo ko pariviksa sahi prittek 3year ka 1 incriment diya he?

उत्तर:- श्रीमान 3वर्ष का एक इन्क्रीमेंट सिर्फ शिक्षाकर्मी से अध्यापक बन्ने पर मिला था ,संविदा को नहीं क्योकि शिक्षाकर्मी की सेवाएं नियमित थीं।

प्रश्न1⃣4⃣संदीप कुमार जैन fb से-कई संविदा शिक्षक जो अपने गृह जिले से बाहर कार्य कर रहे है वे शोषण के शिकार हो रहे है। आर्थिक रूप से तो सरकार शोषण कर ही रही है, शाळा में भी उन्हें दब के रहना पड़ता है। उसके लिए क्या किया जाए???

उत्तर:-  दूसरे जिले में नोकरी करना शोषण कैसे हुआ, आप नियमो का पालन करें आप पर कोई दबाव नहीं बना पायेगा ।

प्रश्न1⃣5⃣आनंद कुमार fb से-Sir ji,samvidha teacher se adhyapak samvarg main sammilian process kya hai.aur isme kitna samy lgta hai.

उत्तर :-  केवल आप को वस्तुपरक मूल्यांकन के फार्म ,की पूर्ति करना है ,उसमे आप की शैक्षणिक योग्यता,और प्रशिक्षण की अंकसूची ,की अभीप्रमाणित छाया प्रति , प्रथम नियुक्ति आदेश लगाना है ।
उसके बाद आप वस्तुपरक मूल्यांकन फार्म की पूर्ति करनी होगी। जिसमे आप के तिन वर्ष के कार्यकाल का विवरण होगा जिसे संकुल प्राचार्य प्रमाणित करेंगे । इसमें विद्यालय का रिजल्ट भी रहेगा । सत्यापन प्राचार्य करेंगे ,और फिर सम्बन्धीत जनपद पंचायत और जिला शिक्षा अधिकारी या सहायक आयुक्त के माध्यम से फ़ाइल जिला पंचायत में जायेगी ।यह प्रक्रिया हमारे लिये नहीं है कार्यालयीन कार्य है। दरस्तावेज पूर्ति के बाद कोई अधिकतम या न्यूनतम की समय सिमा नहीं है ।

प्रश्न1⃣6⃣ संदीप कुमार जैन-संविदा शिक्षको को कौन कौन से प्रभार दिए जा सकते है जबकि शाला में संविदा से सीनियर अध्यापक मौजूद हो तब?

उत्तर :-जो  भी कार्य संस्था प्रभारी सौंपे वह कार्य आप करें । यह स्थानिय व्यस्वथा है ।

प्रश्न1⃣7⃣राहुल रूसिया fb से-अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक पद पर संविलियन में प्रमोशन में आरक्षण लागु है या कोर्ट के आदेश से रोक दिया गया है?

उत्तर :-जी हाँ पदोन्नति में आरक्षण लागू है ,सिर्फ st, sc को ,
Obc, महिला ,विकलांग ,भूतपूर्व सैनिक को नहीं मिलाता ,अभी हाई कौर्ट ने कोई रोक नहीं लगाई है ,सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगाई थी परंतु संसद ने स्वेच्छिक कर दिया था ।

प्रश्न1⃣8⃣आशीष यादव fb से-march 2017 me varg 2 se adhyapak banne par vetan kya hoga

उत्तर :- सहायक अध्यापक को 7440+2400 ,
अध्यापक को 9300+3200
वरिष्ठ अध्यापक को 9300+3600 मूल वेतन और उस पर देय महंगाई भत्ता।
यदि 2017 में 7 वां वेतन मिलने लगा तो उसका न्यूनतम वेतन मिलेगा

प्रश्न1⃣9⃣सन्तोष पाटीदार-आदरणीय यादवजी🙏🏽
मेरे एक साथी है जो गुरूजी के पद पर थे ! वर्ष 2011 में उनका सहायक अद्यापक में संविलियन हो चूका है...!वो जानना चाहते है की क्या कभी उन्हें शासन वरिष्ठता देगी ..!

उत्तर :- जो भी गुरूजी जिस दिन से संविदा शिक्षक बना है उसकी वरिष्ठता उसी दिन से गिनी जायेगी

प्रश्न2⃣0⃣हारून खान fb से-सर क़्या इस वर्ष पुरुष स्थानांतरण नीति आयेगी एवं महिलाओं के ट्रांसफर बिना किसी शर्त के होंगे ??

उत्तर:-जी हाँ प्रदेश के दफ्तरों में सूत्रो से जानकारी मिल रही है

प्रश्न2⃣1⃣विष्णु पाटीदार fb से-ट्रान्सफर पालिसी की क्या स्थिति हे ?
अनुमान नही हकीकत बताइये ।

उत्तर :- सरकार ने तयारी कर ली है की बिना शर्त महलाओं के स्थान्तरण ,और पुरष अध्यापको के स्थांतरण आगामी सत्र में होंगे

प्रश्न2⃣2⃣वंदना बाधवार-
Samvida se adhyapak mai samvilian hone ke bad jaldi se jaldi transfer ki prosess bataye kyoki mere posting grah jila se 800 km par hai aur train bhi nahi family se bahut door aur ek lady samvida teacher ho July 2013 ki joining hai?

उत्तर:-  इस सत्र में शासन समय सिमा में ही स्थानातरण करेगा । आप उस समय सिमा में फिट बैठ पाएंगी यह नहीं कह सकता ,मेरी आप को सलाह  है की आप पारस्परिक स्तथांतरन के लिए साथी की तलाश करें।

प्रश्न2⃣3⃣अजय गुप्ता-अतिथि महोदय से मेरा सवाल
2013 में नियुक्त sss को आज तक सिर्फ आस्वासन और धोखा ही मिला
कभी संविदा अवधि कम होगी के रूप में या
कभी मानदेय दोगुना होने के रूप में
अब जबकि हमारा संविदा समय ख़त्म होने को है तो
कही फिर से नए संविदा किसी विसंगति के शिकार तो नही होंगे
जैसे कि पहले एक बार 1.62 के मुद्दे पर हुआ था
कृपया उचित मार्गदर्शन करें
ख़ास तौर पर स . अध्यापकों को कही फिर से कोई धोखा तो नही मिलेगा🙏🙏

उत्तर:- किसने  आश्वाशन दिया किसने धोका दिया ? 1.62 एक ऐसी ही समस्याअ तो 6 टे वेतन मान के समय प्रदेश के सभी कर्मचारियों के साथ हुई थी ,हाँ देर से ही सही लाभ सभी को 1 अप्रैक 13 से ही मिला था ।और भविष्य एम् क्या होगा में नहीं कह सकता आदेश देख कह ही सब साबित होगा ।

प्रश्न2⃣4⃣अनिल महाजन fb से-Shiksha vibhag me samvilian ki koi process govt ki taraf se ho rahi hai kya

उत्तर:- अभी ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं चल रही है ।

प्रश्न2⃣5⃣अर्चना यादव- क्या संविलयन  में  संविदा शिक्षको का आर्थिक शोषण भी किया जाता है।क्या इसकी कोई फीस प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निर्धारित है?

उत्तर:-कोई हमारा शोषण कैसे कर सकता है ,इस से यह बात समझ में आती है की हम कमजोर है ।और इस प्रकार के शोषण का विरोध नहीं कर रहे हैं

Archana Yadav: फिर ऐसा क्यों कहा जाता है की चढ़ावा जरूर लगता है

सुरेश यादव: चढ़ावा लेना और देना दोनो अपराध है ।

प्रश्न2⃣6⃣दिलीप शर्मा-खेल परिसर , हायर सेकण्डरी स्कूल और हाई स्कुलो में व्यायाम शिक्षको की भर्ती वर्ग 2 में अध्यापक पद पर होनी चाहिए परन्तु व्यायाम शिक्षको को अब वर्ग 3 के सहायक अध्यापक पद पर रखा जा रहा है जहाँ पर उन्हें पदोन्नति से भी वंचित कर दिया है । हमारे संघठन द्वारा  कोई विरोध दर्ज किया गया है ?

उत्तर:- सर 1994 से पहले के pti का पद सहायक शिक्षक के समकक्ष था परंतु 1998 में इस पद पर शिक्षाकर्मी 2 से पूर्ति की गयी, बाद में इसे वर्ग 3 या सहायक अध्यापक का पद बना दिया गया ।

प्रश्न 2⃣7⃣प्रदीप दुबे- hdtal m smvida balo ki jo pyment kti he usse kuch problm to mhi hogi smiliyn me

उत्तर:-यदि अकार्य दिवस घोषित कर दिया गया होगा तो उतने दिन संविलियन में बाद जायेंगे

प्रश्न 2⃣8⃣रकीब खान-यदि किसी व्यक्ति ने संविदा अव्धी मे ही अपना परिवार नियोजन का आप्रेशन करवा लिया है तो उसे इन्क्रीमेन्ट मिलेगा या नही
या फ़िर अध्यापक बनने के बाद ही परिवार नियोजन करवाने पर इन्क्रीमेन्ट लाभ मिलेगा

उत्तर:-जी हाँ 2006 के बाद   करने पर,नियमित होते ही लाभ मिलेगा

प्रश्न 2⃣9⃣ yogesh patidar-sirji 18 सालो से कोई भी संघ transfer policy क्यों नहीं लागु करवा पाया और RSK ने transfer policy के लिए क्या प्रयाश किये?

उत्तर :-    में महाबली हनुमान नहीं हूँ की अपना सीना चिर के दिखा सकु ,की  राज्य अधयापक संघ ने क्या किया है ।वैसे अध्यापको के ट्रांसवर नही होते । आप को जानकारी होना चाहिए क्यों ? हमारा संविलियन होता है ।जब इन दोनों का अंतर समझ जायेंगे सभी सवालो के जवाब मिल जायेंगे

संपादक " सीधी बात "
अर्चना यादव

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].