🙏बधाई ....बधाई ....🙏
-------------------------------------
शिक्षा विभाग निजीकरण के खिलाफ उज्जैन मे उमड़ा जनसैलाब
--------------------------------------
मित्रों सादर वन्दे
शिक्षा क्रांति यात्रा निरन्तर अपने "" लक्ष्य "" सफलता की और बढ़ती हुई । समस्त अध्यापक, संविदा मित्रों आज 3 अप्रैल को उज्जैन महाकाल की नगरी मे शिक्षा क्रांति यात्रा को अपार सफलता मिली।
जिलाध्यक्ष हनीफ मोहम्मद प्रान्त महिला प्रमुख सुषमा खेमसरा जी एवं उज्जैन के अध्यापक मित्रों की मेहनत रंग लाई उज्जैन मे शिक्षा विभाग निजीकरण के खिलाफ उमड़ा जनसैलाब ।
शिक्षा क्रांति यात्रा के उद्देश्य :------
0⃣ भाई जगदीश यादव ,दर्शन जी चौधरी शिक्षा क्रांति यात्रा के माध्यम से निजीकरण का म. प्र. मे सफलता पूर्वक विरोध कर रहे ।
1⃣रास प्रमुख भरत भार्गव , सुरेश यादव , सियाराम पटेल , अनिल पाटीदार, मनीष पंवार , हेमेन्द्र मालवीय , सुषमा जी खेमसरा सहित समस्त जिलाध्यक्ष एवं समस्त संघठन प्रमुख निजीकरण के खिलाफ जोरशोर से लड़ाई लड़ रहे है ।
2⃣शिक्षा विभाग को निजीकरण से बचाना
3⃣समस्त अध्यापक, संविदा मित्रों को " एकता के सूत्र मे बांधकर .. अध्यापक का शिक्षा विभाग मे संविलियन , बीमा , वरिष्ठ अध्यापक पदोन्नति , ऑनलाइन ट्रांसफर सहित प्रमुख मांगो का शीघ्र निराकरण करवाना ।
4⃣मित्रों शासन का उद्देश्य हम सभी को blo , जनगणना , वनभूमि पट्टा वितरण , वोटर id जैसे कार्यो मे उलझाकर ।
शिक्षा के स्तर को घटाकर ....... शिक्षा विभाग का निजीकरण करना ।
5⃣मित्रों निजीकरण को रोकने के लिये हम सभी कमर कस ले ...... शाला मे प्रयास कर दर्ज संख्या बढ़ाये । छात्रों के शैक्षणिक स्तर मे सुधार करना होगा।
6⃣मित्रों संघ के जोरदार विरोध के चलते शासन ने अपना निर्णय बदला ..... लेकिन 2019 मे शासन का निर्णय शिक्षा विभाग का निजीकरण का तय ।
7⃣ समस्त अध्यापक, संविदा मित्रों राज्य अध्यापक संघ आपके साथ है ........ ""अध्यापक हित सर्वप्रथम ""
निवेदन :--
अनिल पाटीदार
मुकेश पाटीदार (जिलाध्यक्ष)
गौरव k निगवाल (7771938414)
राज्य अध्यापक संघ जिला धार
No comments:
Post a Comment