🌷हार्दिकबधाई🌷
करनावद नगरपरिषद के वार्ड होरिया खो मे सन्१९९९से २०१६तक
शा.प्रा.वि.मे पदस्थ सहायक अध्यापक व हमारे आजाद पंथी भाई लोकेन्द्र परिहार की १७वर्ष की उत्कृष्ट सेवाओं का परिणाम यह रहा की पदोन्नति होने पर पुरे ग्राम वासीयों ने चन्दा कर ऐतिहासिक विदाई व सम्मान समारोह संकुल प्राचार्य मनोजजी खोपकर साहब व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्यामजी पाटीदार साहब व उपाध्यक्ष प्रमोद जी उपाध्याय साहब के साथ करनावद के वरिष्ठ जन पत्रकार समाजसेवी शिक्षक व अभिभावकों की उपस्थिति मे भव्यरूप मे आयोजित कीया
आयोजन मे पुरे गॉववासी महिला पुरूष उपस्थित हुए
मंचीय कार्यक्रम के बाद श्री परिहार का पुरे गॉव मे बैण्डबाजे से जुलुस निकाला गया तथा सभी के लिए वृहद पैमाने पर स्नेह भोज का आयोजन रखा गया
पुरे गॉव ने एक साथ भोजन कीया घर घर से पुष्प वर्षा की गई महिलाये जुलुस मे मंगल विदाई गीत गा रही थी तो बच्चे व नव युवक नाचते चल रहे थे
यह आयोजन हमारे साथी की सेवाओं के सम्मान का प्रतिफल है हमारे लिए गर्व की बात है तथा उस सोंच पर विराम है जो यह कहती है कि शासकीय अध्यापकों की प्रतिष्ठा घट रही है
मै इस अनुठे आयोजन का साक्षी रहा हु सभी को इस आशय से अवगत करा रहा हू कि आपअपने कार्य क्षैत्र पर ईमानदारी से कार्य करते रहे सारी प्रतिकूल परिस्थितियॉ अनुकूल बन जायेगी
हम सब की तरफ से आजाद पंथी होने के कारण पुरे आजाद अध्यापक संघ की ओर से लोकेन्द्र परिहार जी को दिली मुबारक बाद
वारिस अली बागली
प्रांतिय प्रवक्ता आजाद संघ
No comments:
Post a Comment