Pages

राज्य अध्यापक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की शिक्षामंत्री से मुलाकात : जगदीश यादव

Tuesday, 19 April 2016

राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश जी यादव के नेतृव में राज्य अध्यापक संघ म.प्र. के प्रतिनिधि मंडल में महिला मोर्चा प्रांत प्रमुख सुश्री सुषमा खेमसरा, प्रांतीय महासचिव दिनेश शुक्ला , उज्जैन जिलाध्यक्ष शेख़ मोहम्मद हनीफ, प्रदेश सचिव श्रीराम टिपानिया, राजेश कन्डारिया, R P मालवीय, अम्बाराम चौहान, वीरेंद्र दाभाडे  सरिता शर्मा ने आज उज्जैन में  शिक्षा मंत्री माननीय श्री पारस जी जैन से अध्यापक संवर्ग को प्रदत्त छटे वेतन की गणना शीट यथाशीघ्र जारी किये जाने हेतु मुलाक़ात की।।
माननीय मंत्री जी ने गणना पत्रक जारी करने के निर्देश प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा को दिए। साथ ही स्वेच्छिक स्थानांतरण,अनुकम्पा नियुक्ति aeo नियुक्ति ,प्रदेश में पदोन्नति के साथ ही कटनी जिले द्वारा चाहे गए मार्गदर्शन  आदि महत्वपूर्ण मांगो पर  पर भी विस्तृत हुई चर्चा में शीघ्र निराकरण की बात करते हुए माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री जी ने कहा कि-

माननीय मंत्री जी ने प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा को गणना शीट जारी किये जाने हेतु निर्देश प्रदान करते हुए कहा की जल्द ही जारी होगी छटे वेतन सम्वन्धी गणना शीट।।

अध्यापक संवर्ग की स्वेच्छिक स्थानांतरण नीति के सम्बन्ध में हुयी चर्चा में माननीय मंत्री जी ने कहा की अध्यापक संवर्ग की स्वेच्छिक स्थानतारण नीति से सम्बंधित प्रस्ताव तैयार हो चुका है जल्द ही लागू होगी स्थान्तरण नीति।।

अध्यापक संवर्ग की अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में संघ द्वारा नियमों में शिथिलता करते हुए बगैर डी.एड./बी.एड.के अनुकंपा नियुक्ति प्रदाय किये जाने हेतु मांग की गयी जिस पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि यह केंद्र सरकार से जुड़ा हुआ मामला है जिसमें शिथिलता संबंधी स्वीकृति हेतु प्रस्ताव केंद्र सरकार को प्रेषित किया गया है।। 

ए ई ओ नियुक्ति के सम्बन्ध में भी संघ द्वारा यथाशीघ्र नियुक्ति किये जाने हेतु मांग की गयी, जिस पर माननीय मंत्री जी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही इस सम्बन्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।

कटनी जिले से प्राप्त अध्यापक संवर्ग की पदोन्नति से सम्बंधित मामले में जिला शिक्षा अधिकारी कटनी द्वारा आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय से चाहे गए मार्गदर्शन संबंधी पत्र को लेकर भी चर्चा हुई जिसमे माननीय मंत्री जी द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र.को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उक्त मामला यथाशीघ्र निराकृत किये जाने हेतु निर्देशित किया ।
सौजन्य से -
प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव जी से प्राप्त जानकारी अनुसार
आई टी सेल   
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश


Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].