प्रणाम साथियों।
21 अप्रैल को प्रदेशस्तरीय ब्लाक में रैली निकालकर ज्ञापन दे साथी।
छटवां वेतनमान आदेश विसंगति रहित वेतन निर्धारण पत्रक गणना तालिका अतिशीघ्र जारी की जावे। अध्यापक संवर्ग की स्थानांतरण निति के आदेश शीघ्र जारी किया जावे।
अनुकम्पा नियुक्ति में डी एड / बी एड के नियम शिथिल व् व्यापम परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त की जावेगी।
संवर्ग को बीमा सुविधा का लाभ दिया जावे व् चिकित्सा सुविधा लाभ दिया जावे।
संवर्ग का विभाग में संविलियन किया जावे।
पंचायत विभाग के द्वारा अंतिम व् तृतीय वार्षिक अंतरिम राहत क़िस्त सितम्बर 2015 की के आदेश जारी किया जावे।
गुरूजी को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता व् 22/10/2011 से संविदा नियुक्ति का लाभ दिया जावे।
6 प्रतिशत महँगाई भत्ता के आदेश शीघ्र जारी किया जावे।
मंत्रालय की अध्यापक संवर्ग से सम्बंधित शाखाओ में कार्यरत अधिकारी/ कर्मचारी जो आदेश जारी करने के बदले रुपये पैसा की माँग करते को तत्काल हटाया जाकर ऐसे सेर्वेन्टो के विरुद्ध कड़ी कारवाही की जावे।
शेष अन्य लंबित माँगो का अतिशीघ्र निर्णय किया जावे।
को लेकर
21 अप्रैल 2016 को कल दोपहर ब्लाक स्तर पर sdm/ तेहसीलदार को रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम दिया जावे।
दिनांक 25 अप्रैल 2016 को जिला स्तर पर collector को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम रैली निकालकर ज्ञापन दिया जावे।
दिनांक 01 मई 2016 को मजदुर दिवस पर असंतोष रैली राजधानी भोपाल में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन के नाम ज्ञापन दिलवाये
और माँगे पूरी नही होने पर उक्त दिनांक से ही धरना प्रदर्शन जारी।
साथियों उक्त संयुक्त मोर्चा के कार्यक्रम को अपने अधिकार प्राप्ति हेतु सफल बनाये।
अपील संयुक्त मोर्चा
मनोहर प्रसाद दुबे प्रांतीय संयोजक ब्रजेश शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष सकुन्तला चौहन प्रांतीय महामंत्री राकेश नायक उप सह संयोजक मुस्ताक खान प्रांतीय सचिव रमाशंकर पांडेय सदस्य आदि।
राकेश पांडेय अशीम शर्मा सतीश त्यागी जगदीश सिंह ठाकुर अखिलेश चौहम देवेश मालवीय पवन शर्मा राजेन्द्र सिंह परमार मनीष सोनी ।
आज मंत्रालय में वित्त विभाग पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग नगरीय प्रशासन विभाग व् स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बिच बैठक हुई।
कैबिनेट में 6 प्रतिशत महँगाई भत्ता का प्रस्ताव व् ए ई ओ पर आसकता हे प्रस्ताव।
रामचरण वर्मा
प्रतिनिधि सँयुक्त मोर्चा
प्रदेश संगठन मंत्री अध्यापक संविदा संघ
No comments:
Post a Comment