अध्यापक संयुक्त मोर्चा की बैठक17 को फूलबाग स्थित अम्बेडकर पार्क में
शासन की उदासीनता एवं अफसरों की हठधर्मिता की वजह से अध्यापकों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा के बावजूद भी छठवें वेतन का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है| यहाँ तक कि नगरीय प्रशासन द्वारा अन्तरिम राहत की तीसरी किस्त केआर्डर 25 फरवरी को ही जारीहो चुके हैं परंतु मन्त्रालय में बैठे अधिकारी की वजह से अन्तरिंम राहत की तीसरी किस्त के आदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से नहीं हो पा रहे हैं| अध्यापकों की बहुप्रतीक्षित पुरुष स्थानांतरण नीति का जारी ना किया जाना वर्षों से घरसे दूर रहने वाले अध्यापकों पर अत्याचार है| अतिथि शिक्षकों को गुरुजिओं के समान लाभ, गुरुजिओं को वरिषठता , संविदा शिक्षकों की परवीक्षा अवधि कम करना एवं मानदेय दो गुना करना भी जायज माँगें हैं| इन्ही सारे मुद्दों को लेकर अध्यापक संयुक्त मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक फूलबाग स्थित अम्बेडकर पार्क में शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित की जा रही है| शासन ने लम्वित आदेशों को शीघ्र जारी नहीं किया तो अध्यापक प्रदेश व्यापी आंदोलन का शंखनाद
करेंगे|
बैठक में प्रमुख रूप से अध्यापक संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय संयोजक मनोहर दुबे , प्रांतीय अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे| सभी अध्यापक , संविदा शिक्षक, गुरूजी, एवं अतिथि शिक्षक साथियों से अपील है की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संयुक्त मोर्चा को मजबूती प्रदान करें ताकि हमारी लम्बित माँगो का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण हो सके|
अरविंद दीक्षित (ग्वालियर)
प्रांतीय सदस्य
अध्यापक संयुक्त मोर्चा
No comments:
Post a Comment